aadhar card me mobile number change kaise kare

 नमस्कार दोस्तो आज हम इस पोस्ट में हम जानेंगे aadhar card me mobile number change kaise kare अगर आप भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 50 रुपए शुल्क देना होगा।


आधार कार्ड मौजूदा समय का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में आधार कार्ड अपडेट होना और उसमें सभी  जानकारी का सही होना जरुरी है। इसके अलावा आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर होना भी जरुरी है। यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट जारी किया है। जिससे लोग ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर को बदलवा सकते हैं। इसके लिए एक निश्चित प्रक्रिया पूरी करना होगा। इस प्रक्रिया में आप अपने फोन पर एक ओटीपी के जरिए फॉर्म जनरेट करके मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।


aadhar card me mobile number change kaise kare


Step 1. सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in पर जाना और अपना फोन नंबर व कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करे।


Step 2. अब आपके फोन पर प्राप्त ओटीपी को दाईं तरफ के बॉक्स में डालकर Submit OTP & Proceed पर क्लिक करे।


Step 3. अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आधार सर्विस लिखा होगा। यहां अपडेट आधार पर क्लिक करें।


Step 4. यहां आपको जो भी बदलना है जैसे मोबाइल नंबर बंदलना है, या फिर फोन नंबर को आधार से लिंक करना है तो इसके लिए आप यहां अपना डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें इसके बाद आप मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर सबमिट कर दें।


Step 5. इसके बाद नया पेज ओपन होगा जहा आपसे मोबाइल नंबर और कैप्चा को भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। फिर ओटीपी को एंटर करें और वेरिफाई करें और ‘Save and Proceed’ पर क्लिक करें.


Step 6. इसके बाद सभी डिटेल को आखिरी बार अच्छी तरह जांच लें और Submit पर क्लिक करें।  फिर इसके बाद आप अपना अप्वाइंटमेंट बुक करे इसके लिए आप ‘Book Appointment’ पर क्लिक करे।


Step 7. इसके बाद आपको ₹50 का फीस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके लिए आप अपने बैंक एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।


Step 8. अब आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है। अब आपको जिस तारीख का Appointment मिला है उस दिन दिए गए पते (address) पर आपको आधार सेंटर जाना है।


आधार कार्ड में क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं?


UIDAI के अनुसार कोई भी आधार धारक अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर और बायोमेट्रिक को अपडेट करवा सकता है। इनमें से कुछ काम आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं। जैसे- कार्डधारक का नाम, पता, जन्मतिथि और जेंडर।


लेकिन कुछ कामों के लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होता है। जैसे- आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होता है। लेकिन, घबराने की कोई बात नहीं है, आपको वहां लंबी लाइनों में नहीं लगना होता है। इसके लिए आपको आधार कार्ड के ऑफिशियल साइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना होता है। जिसके बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है। जिससे आप लाइन में लगने से बच सकते हैं।


निष्कर्ष - दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने सीखा aadhar card me mobile number change kaise kare अगर आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर change या अपडेट करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करे।


हम उम्मीद करते है हमारी इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। धन्यवाद..


इसे भी पढ़े - 

Pan card ko Aadhar card se link kaise kare

Aadhar card se Paytm KYC Kaise Kare

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?