Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

हेल्लो रीडर आज इस लेख के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे? अगर आप एक windows10 यूजर हैं और आप अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं।

Windows 10 पर Microsoft अकाउंट Remove करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप windows10 की अकाउंट सेटिंग में जाकर अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट रिमूव कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे की आप अपने computer डिवाइस में 2 account से login कर सकते हैं पहला Microsoft account और दूसरा User account

लेकिन आज इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताऊंगा Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे? यदि आप भी अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट windows10 से रिमूव करना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ रहे हैं।

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

यदि आप नही चाहते है की Microsoft के पास आपका पर्सनल डाटा स्टोर हो तो आप अपने विंडोज 10 से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट रिमूव कर सकते है। लेकिन विंडोज 10 से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको Microsoft Account को Local Account पर स्विच करना होगा और एक Local Account बनाना होगा। उसके बाद ही आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते है। 

नीचे लेख में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट रिमूव करने का आसान तरीका बताया है। आप बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपने windows10 से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं -

Windows 10 पर Microsoft account Remove करने का तरीका :

स्टेप 1: सबसे पहले आप कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Start पर क्लिक करके Settings ऑप्शन को सेलेक्ट करे। आप चाहे तो शॉर्टकट key (Win + Key) को दबाकर भी सेटिंग में जा सकते है।

स्टेप 2: अब Accounts (Your accounts, email, sync, work, family) पर क्लिक करे।

स्टेप 3: इसके बाद आप Sign in with a local account instead पर क्लिक करे और Next button पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आपको अपने Microsoft account का Password टाइप करने को कहा जाएगा। आप अपने Microsoft Account का Password टाइप करें और OK पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अपने local user account के लिए एक username और पासवर्ड टाइप करे। और फिर Next पर क्लिक करें। ध्यान रखे यह यूजरनाम पहले वाले यूजरनेम से अलग होना चाहिए, यदि आप पासवर्ड नहीं लगाना चाहते तो पासवर्ड वाले बॉक्स में कुछ ना लिखे।

स्टेप 6: अब Sign out and Finish पर क्लिक करें, इसके बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा और Microsoft Account साइन आउट हो जायेगा।

स्टेप 7: अब आप अपने Local user account से साइन इन करें।

Conclusion:

माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को Local account पर स्विच करने के बाद, अप Windows 10 पर Microsoft account को Remove कर सकते हैं। सबसे पहले Settings > Accounts (Your accounts, email, sync, work, family) > Your Information> Email & Account> Remove

अब दुबारा से Settings ऑप्शन को ओपन करके Accounts >Your Information> Email & Account पर क्लिक करे। फिर अपने Microsoft Email id पर क्लिक करें, और  Remove बटन पर क्लिक YES पर टैप करें।

इस तरह बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके windows10 पर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते हैं आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे? अगर इस जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। 

Comments

Popular posts from this blog

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?