Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?

हेल्लो रीडर मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु Microsoft Account का Password Reset कैसे करें? यदि आप माइक्रोसॉफ्ट यूजर है और आप अपना अकाउंट पासवर्ड Reset करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Microsoft Account का Password Reset करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा।

विंडोज यूजर के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। कोई भी माइक्रोसॉफ्ट यूजर अपने अकाउंट में लॉगिन करके माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उपलब्ध सर्विसेज और फीचर को इस्तेमाल कर सकता है जैसे hotmail.com, outlook.com, msn.com, live.com webtv.com आदि।

यदि आप अपने Microsoft अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप बस 2 मिनट में अपना पासवर्ड recover कर सकते है। आप अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पासवर्ड रीसेट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के किसी भी ऑनलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप Outlook.com पर जाकर अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते है।

यदि आप अपने कंप्यूटर में लॉगिन नहीं कर पा रहे है तो आप किसी दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल के इस्तेमाल से अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में मैंने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है अब बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।


Microsoft Account का Password Reset करने का तरीका :

स्टेप 1: सबसे पहले आप कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र को ओपन करें और Microsoft account password reset page पर जाएं https://account.live.com/resetpassword.aspx

स्टेप 2: पेज ओपन करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी एंटर करके Next button पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का ऑप्शन मिलता है। यदि आपने अकाउंट में Recovery Email ID जोड़ रखा है तो ईमेल आईडी के द्वारा भी पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

स्टेप 4: अगर आपने रिकवरी email नहीं ऐड करके रखा है तो TEXT को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर का लास्ट नंबर दिखाया जाएगा। 

स्टेप 5: अब आप अपने मोबाइल का लास्ट 4 नंबर टाइप करे और Get Code बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आप OTP एंटर एंटर करे और Next बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब अगले पेज में आप अपने अकाउंट के लिए New password एंटर करें और फिर नीचे वाले बॉक्स में same पासवर्ड एंटर करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: फिर इसके बाद आपको स्क्रीन पर Your password is changed का मैसेज दिखाई देगा।

अब आप नए पासवर्ड के मदद से अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट लॉगिन कर सकते है।



आखिरी शब्द:

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Microsoft Account का Password Reset कैसे करें? यदि आप अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इस लेख में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। आशा करता हूं इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

इसे भी जरूर पढ़े:

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App