Vestige Join Kaise Kare और Vestige से पैसे कैसे कमाए – 2022

नमस्कर दोस्तो, wphindiguide बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Vestige Join Kaise Kare और Vestige से पैसे कैसे कमाए

वेस्टीज इंडिया का नंबर वन डायरेक्ट सेलिंग प्लेटफार्म है जिसे ज्वाइन करके आप लाखो रुपए कमा सकते है। वर्तमान समय में बहुत सारे लोग वेस्टिग को ज्वाइन करके पैसे कमा रहे है। अगर आप भी वेस्टिज ज्वाइन करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

आज इस पोस्ट के जरिए मैं आपको vestige से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हु जैसे Vestige क्या है, vestige join कैसे करे, vestige से पैसा कैसे कमाए, वेस्टीज कंपनी में क्या काम करना पड़ता है? वेस्टीज की शुरुआत कैसे करें? वेस्टीज में कितने लोग काम करते हैं? वेस्टीज कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट मिलते हैं? वेस्टीज का सबसे अच्छा प्रोडक्ट कौन सा है? वेस्टीज का मालिक कौन है? वेस्टीज का नुकसान क्या है?

Vestige Join Kaise Kare और Vestige से पैसे कैसे कमाए

Vestige Kya Hai?(What is Vestige in Hindi)

Vestige इंडिया की सबसे बड़ी Direct Selling Company हैं। यह एक तरह का प्रोडक्ट बेस कंपनी हैं जिसमे Health Care, Health Food, Personal Care, Agri Products और Oral Care कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। यह एक तरह का नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम है। जिसे ज्वाइन करके आप महीने के लाखो रुपया कमा सकते है।

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग वेस्टिज से जुड़कर पैसा कमा रहे है। यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसे करने के लिए किसी स्पेशल स्किल की जरूरत नही पड़ती है। Vestige में काम करने के लिए यह आपसे डिग्री नहीं मांगता हैं। इस बिज़नेस को गरीब, अमीर, बेरोजगार, महिलाये, विद्यार्थी कोई भी कर सकता हैं।

Vestige कंपनी की शुरुआत कब हुई?

वेस्टीज की शुरुआत 2 जून 2004 को गौतम बाली जी, दोस्त दीपक सूद और कनवरबीर सिंह ने मिलकर किया है। यह नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित एक तरह का सेल्फ अर्निंग बिजनेस है। वेस्टीज का हेड ऑफिस दिल्ली में हैं यह कंपनी भारत के साथ साथ 8 और देशो में काम करती हैं इसके साथ पुरे इंडिया में इसका नेटवर्क फैला हुआ हैं। 

Vestige Join Kaise Kare(How to Join Vestige in Hindi)

अगर आप वेस्टिज से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको वेस्टिज कंपनी को ज्वाइन करना होगा। इसे ज्वाइन करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप vestige ऑफिस में जाकर वेस्टिज को ज्वाइन कर सकते है। लगभग सभी शहरो में वेस्टिज ऑफिस उपलब्ध है।

लेकिन वेस्टिज को ज्वाइन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है जैसे
आधार कार्ड
PAN Card
Voter ID Card
Mobile Number
Email Id

ऊपर बताये सभी दस्तावेजों यदि आपके पास है तो आप वेस्टिज को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब vestige company join करने के प्रोसेस के बारे में बताता हु।

Vestige में Joining कैसे करे(How to Join Vestige Company in Hindi)

वेस्टीज कंपनी को ज्वाइन करने के लिए किसी Upline या Sponsor की जरूरत पड़ती है। मतलब जो व्यक्ति पहले से Vestige में काम करता है उसके जरिए आप वेस्टिज को ज्वाइन कर सकते है।

जैसा की मैने आपको पहले ही बताया कि यह एक तरह का नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है इसलिए इसके साथ जुड़ने के लिए रेफरेंस ID की जरूरत पड़ती है। इसके बाद आप Vestige joining Form भरकर वेस्टिज के साथ जुड़कर काम कर सकते है।

अगर आपके आसपास ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं हैं जिसके जरिए आप Vestige Business में ज्वाइन हो सके तो आप वेस्टीज ऑफिस में जाकर वेस्टिज को ज्वाइन कर सकते है।

आप जब Google में Vestige Office Nearby Me लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सिटी में जहा भी वेस्टिज का ऑफिस होगा उसकी लोकेशन आपको गूगल मैप में दिखाई देगी। आप उस लोकेशन/ एड्रेस पर जाकर वेस्टिज को ज्वाइन कर सकते है।

आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें फॉलो कर सकते हैं और हमे जोइनिंग का मैसेज कर सकते हैं।

अग आप सच में वेस्टिज बिज़नेस को ज्वाइन करना चाहते हैं और एक अच्छी टीम के साथ ज्वाइन होना चाहते हैं तो आप मुझे ज्वाइन का मैसेज कर सकते हैं।

जिससे आपको vestige company joining process के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी और इस बिज़नेस के बारे में सिखाया जायेगा जिससे आप आगे बढ़ सके और इस बिज़नेस में कामयाब हो सके।

वेस्टीज को ज्वाइन करने के बाद आपको एक ID और Password दिया जाता हैं जिससे आप Vestige App में अपना अकाउंट Access कर सकते हैं। उसके बाद आपको अपने पास के किसी Vestige Shop से कोई भी 1000rs का Product खरीदना होता हैं। आप अपने पसंद का कोई भी वेस्टिज प्रोडक्ट खरीद सकते है।

Note – जब आप ID बनने के बाद कम से कम 1000 Rupees का कोई भी Products खरीदते हैं तो ही आपकी ID Active हो जाती हैं।

Vestige Business Plan in Hindi– Registration के बाद आपको मिलेंगे 7 तरह के लाभ -Vestige Plan Chart

वेस्टीज ज्वाइन करने के बाद आपको कंपनी 7 तरीके से लाभ प्रदान करती है। अगर आप Vestige से जुड़कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको Vestige Plan Chart के बारे मे जानना बहुत ही जरूरी है।

1. सभी Products पर रिटेल लाभ 10-20%
2. Performance Bonus 05-20%
3. Director Bonus 4% 
4. Leadership Over riding Bonus 16%
5. Travel Fund 5%
6. Car Fund 5% 
7. House Fund 3%

इस प्रकार आप भी Vestige Company को ज्वाइन करके इन सात तरह के लाभ ले सकते हैं और सात तरह की इनकम कर सकते हैं।

अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे वेस्टीज क्या है वेस्टीज ज्वाइन कैसे करें और Vestige में Income कैसे आती है? तो चलिए अब जानते है vestige me paise kaise kamaye?

Vestige से पैसे कैसे कमाए

वेस्टिज ज्वाइन करने के बाद बहुत से लोगो के मन में सवाल है की वेस्टीज से पैसा कैसे कमाए या Vestige में इनकम कैसे आती हैं तो Vestige से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है। आपको केवल यह करना हैं की अब आपको अपने Daily Use में आने वाले प्रोडक्ट जो आप बाहर से खरीदते थे उन्हे अब आपको vestige से खरीदना होगा।

इसके अलावा आपको वेस्टिज में अपने साथ 6 और लोगो को ज्वाइन करवाना हैं और उन्हें भी Vestige से सामान लेने के लिए प्रेरित करना हैं। और उन्हें भी यही प्रोसेस दोहराने के लिए कहना हैं जिससे आपका एक बहुत बड़ा नेटवर्क बन जाता हैं जिसके फलस्वरूप आपको इनकम होना शुरू हो जाती हैं।

अगर आप वेस्टिज से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको लेवल पुरे करने होते हैं और जब आप एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाते है तो आप Vestige से महीने के लाखो रुपए कमाना शुरू कर देते है।

Vestige Company में कैसे जोड़े?

अगर आप वेस्टीज से अधिक पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने थ्रो नए नए लोगो को वेस्टिज में ज्वाइन करवाना होता है और अपनी एक टीम बनानी होती है। अपने साथ अधिक लोग जोड़ने के लिए आपको नये नए लोगो को अधिक अधिक प्लान दिखाना है और इसके अलावा आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो को प्लान वेस्टिज के बारे में बताकर उन्हें प्रेरित करना होगा।

साथ ही साथ आप लोगो को अधिक मात्रा में CNT Meetings Attend करवा सकते है जिससे लोगो को इस प्लान के बारे में अच्छे से समझ में आ सके और अधिक से अधिक लोग आपकी टीम में जुड़ सके और वेस्टीज कंपनी join कर सके।

वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट लिस्ट इन हिंदी

वेस्टीज के आपके लिए अनेकों तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है जिन्हे आप अपने daily life में इस्तेमाल करते है। वेस्टीज अपनी खुद की प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है। जिनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है और प्राइस भी बहुत कम होता है। अगर बात करे वेस्टीज कंपनी में क्या-क्या प्रोडक्ट मिलता है तो आप नीचे लिस्ट चेक कर सकते है।
  • Home Care
  • Health Care
  • Personal Care
  • Skin Care
  • Food And Beverages
  • Cosmetics Products
  • Kitchen Care
  • Auto Care
  • Baby Care
  • Agriculture
  • Laundry Care

Vestige के प्रोडक्ट खरीदने के फायदे

अगर बात करे वेस्टीज से प्रोडक्ट खरीदने के फायदे के बारे में तो इसके कई सारे फायदे होते है। वेस्टीज से प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 10 से 20% का डिस्काउंट मिलता हैं। इसके vestige पर मिलने वाली सभी प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है तथा प्राइस भी कम होता है। Vestige की सबसे खास बात यह है की यदि आप लगातार 3 महीने 3 हजार के प्रोडक्ट लेते हैं तो चौथे महीने आपको 3 हजार के प्रोडक्ट फ्री में मिलते हैं।

इसके अलावा Vestige से प्रोडक्ट खरीदने के और भी कई सारे निम्नलिखित फायदे है जिसके बारे में मैंने नीचे आपको बताया है -

1. Vestige पर मिलने वाली प्रोडक्ट की Quality बहुत अच्छी होती है।
2. प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 10 से 20% का डिस्काउंट मिलता हैं।
3. वेस्टीज से लगातार शॉपिंग करने पर हमेशा कुछ न कुछ Offer मिलता हैं।
4. यहाँ से प्रोडक्ट खरीदकर आप एक अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
5. वेस्टीज पर 3 हजार के प्रोडक्ट 3 महीने तक लेने पर चौथे महीने आपको 3 हजार के प्रोडक्ट मुफ्त मिलते हैं।

मैं अपना खुद का पर्सनल एक्सपीरियंस बता रहा हु वेस्टीज के प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे होते है क्योंकि मैं खुद वेस्टिज का प्रोडक्ट इस्तेमाल करता हु। वेस्टीज के प्रोडक्ट की Quality बहुत अच्छी होती हैं। 

सात काम रोज करे (सफलता का मंत्र)

अगर आप वेस्टीज में सफल होना चाहते है तो आपको कुछ काम है जिन्हे आपको रोज पूरा करना होगा। अभी जितने भी लोग वेस्टिज में सफल हुए है वे अभी भी ये सात काम रोज करते है। अगर आप भी वेस्टीज में सफल होना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कामों को जरूर करे -
  • सभी प्रोडक्ट्स का उपयोग करना।
  • लोगो से चर्चा करना।
  • लिस्ट बनाना।
  • लोगो को आमंत्रित करना।
  • प्लान शो करना / मीटिंग करना
  • टीम वर्क करना
  • फ़ॉलोअप करना।

अगर आप वेस्टीज ज्वाइन करने के बाद यह सात काम अच्छे से करते हैं तो आपको वेस्टिज में सफल होने से कोई भी नही रोक सकता है। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत भी करनी होती हैं क्योकि यह उतना आसान भी नहीं होता हैं जितना आपको लगता हैं। इन सभी कामों को करने से वेस्टीज में आपकी लेवल बढ़ता है इसके साथ ही आपका इनकम भी बढ़ता है।



FAQs Related to Vestige

Vestige कहा की Company हैं?
Vestige एक भारतीय कंपनी हैं इसका मुख्यालय दिल्ली में हैं।

Vestige Company का मालिक कौन हैं?
Vestige के मालिक का नाम मान गौतम बाली जी हैं।

Upline कौन होता हैं?
Upline वह व्यक्ति कहलाता हैं जिसके जरिए आप Vestige को ज्वाइन करते है।

Downline कौन होता हैं?
Downline वह व्यक्ति होता हैं जो आपके Team में काम करता हैं जिसका लेवल आपसे कम होता है।

वेस्टीज कंपनी में क्या क्या सामान मिलता है?
वेस्टीज में daily लाइफ में इस्तेमाल करने वाले सभी प्रोडक्ट मिलते है जैसे Health Care, Health Food, Personal Care, Agri Products और Oral Care

Vestige कब Start हुई?
Vestige Company की शुरुआत सन 2004 में हुई थी।

वेस्टीज कंपनी फ्रॉड है या नहीं?
यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और आज के समय में यह नंबर 1 कंपनी है। इसलिए इसे हम फ्रॉड बिलकुल भी नहीं कह सकते है।

Vestige Password कैसे जाने?
Vestige Company में ज्वाइन करने के बाद आपको ID और Password कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है। लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप 8422832156 नंबर पर कॉल लगाकर अपना पासवर्ड जान सकते है।

वेस्टीज कंपनी में पैसे कैसे कमाए?
Vestige Company से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं यह नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित एक बिजनेस है जहां से आप प्रोडक्ट खरीद कर तथा लोगों को वेस्टीज में ज्वाइन करवा कर पैसे कमा सकते हैं।

Vestige कितने देश में है?
Vestige भारत के अलावा 10 और देशो में काम करती है।

निष्कर्ष - Vestige Join Kaise Kare और Vestige से पैसे कैसे कमाए – 2022

दोस्तो आज इस लेख में मैने आपको बताया Vestige Join Kaise Kare और Vestige से पैसे कैसे कमाए. यह एक बहुत ही अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग प्लेटफार्म है जिसे ज्वाइन करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है। वर्तमान समय में बहुत सारे लोग वेस्टीज को ज्वाइन करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। उम्मीद करता हु इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे वेस्टीज से पैसा कैसे कमाए।

अगर वेस्टीज से जुड़ी यह लेख आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें:

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

WordPress se Query Strings Remove kaise kare

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App