फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए | Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

हेल्लो रीडर्स मैं अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए अगर आप रील वीडियो बनाना पसंद करते है तो आप फेसबुक पर रील वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है।

फेसबुक अपने सभी यूजर को रील वीडियो बनाकर पैसे कमाने का मौका देता है। अगर आप रील वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो फेसबुक आपके लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। आप फेसबुक Reel पर Short विडियो बनाकर लोकप्रियता हासिल करने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

यदि आपको फेसबुक रील के बारे में जानकारी नही है तो आज इस आर्टिकल में आपको फेसबुक रील की पूरी जानकारी मिलने वाली हैं जैसे Facebook Reel क्या है, फेसबुक रील्स कैसे बनायें, फेसबुक रील्स वायरल कैसे करें और फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए.

आज के इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताने वाला हु इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।


फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए | Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक रील्स क्या है (Facebook Reels In Hindi)
लोगो में दिन प्रतिदिन शॉर्ट वीडियो देखने और बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसे देखो वह शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करता है। इसी चीज को देखते हुए Facebook ने भी एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। अब आप फेसबुक पर भी 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड का एक Short विडियो बनानकर अपलोड कर सकते है। और अपने वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते है।

अभी आपको सभी सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील वीडियो का ऑप्शन मिलता है। यह बिल्कुल इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो की तरह है। जहा आप अपने पसंद के अनुसार अपना शोर्ट वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

अगर आप फेसबुक पर अच्छा रील वीडियो बनाते है तो लोग आपको फॉलो भी करते है और जब आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे और आपके reels पर अच्छे खासे व्यूज और लाइक मिलने लगेगी तो आप रील वीडियो से पैसे भी कमा सकते है।


Facebook Reels की विशेषतायें?
फेसबुक पर रील वीडियो बनाने की कई सारी विशेषताएं है जिसके बारे में नीचे मैने आपको एक एक करके बताया है -

1. फेसबुक पर आप 15 सेकंड से 60 सेकंड तक की Reel बना सकते है।
2. फेसबुक पर रील वीडियो बनाने के लिए आपके कई सारे ट्रेंडिंग म्यूजिक मिलता है जिसे कि आप अपने Reels में इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. फेसबुक रील को एडिट करने के लिए आपको एडिटर मिल जाता है।
4. विडियो को आकर्षक बनाने के लिए आप अपने वीडियो में Effect add कर सकते हैं।
5. फेसबुक रील में आपको Scenes का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप अपने रील में कई सारे सीन सेट कर सकते हैं।
6. इसमें आपको Timer का Feature मिलता है। फेसबुक पर रील वीडियो बनाने के लिए आप टाइमर सेट कर सकते हैं।
7. फेसबुक रील वीडियो में आप फिल्टर लगा सकते है।
8. फेसबुक रील वीडियो को मोनेटाइज करके आप पैसे कमा सकते है।
9. फेसबुक रील बनाकर आप स्टार क्रिएटर बन सकते है।
10. फेसबुक रील के जरिए आप अपने टैलेंट को लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

Facebook Par Reels Kaise Banaye?

Facebook पर Reels वीडियो बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए। इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन में Facebook App को ओपन करके reels वीडियो बनाना शुरू कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करें।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए | Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


स्टेप 2: फेसबुक ऐप ओपन करने के बाद आपको होमपेज पर सबसे ऊपर Reel का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए | Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


स्टेप 3: अब Reel वीडियो रिकॉर्ड करने का Main पेज ओपन हो जायेगा।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए | Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


स्टेप 4: वीडियो बनाने के लिए आप Front और Back Camera की मदद से वीडियो Record कर सकते है।

स्टेप 5: रील Video Record करने के लिए आपको स्क्रीन में नीचे एक बड़ा गोल Button दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

स्टेप 6: अब आप अपना 15 Second की वीडियो रिकॉर्ड करे।

स्टेप 7: वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको Edit ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

स्टेप 8: आप Trim ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को कट करके छोटा कर सकते है।

स्टेप 9: अपनी वीडियो में Music , Text और Sticker एड करने के लिए राइट साइड आपको म्यूजिक, स्टिकर, इफेक्ट का ऑप्शन मिलता है। वीडियो में म्यूजिक और स्टिकर लगाने के बाद Next पर क्लिक करे।

स्टेप 10: अब आपके सामने वीडियो Description लिखने का पेज आएगा। यहाँ पर आप एक Attractive Description लिखे।

स्टेप 11: Caption के साथ साथ आप अपने वीडियो में Hashtags भी डाले ताकि आपकी Video को Reach मिले।

स्टेप 12: इसके बाद Finally आपको Public ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Reel वीडियो को शेयर कर देना है।

इसके बाद आपकी रील वीडियो फेसबुक पर शेयर हो जायगी।

Facebook Reels बनाते समय ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप फेसबुक पर रील वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो Facebook Reels बनाते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। तब जाकर आपके वीडियो पर view आते है और आपके फॉलोवर्स बढ़ते है।


1. Facebook पर Reels बनाने से पहले आपको अपनी एक टॉपिक सेलेक्ट करना है जिससे रिलेटेड आप रील वीडियो बनाएंगे।
2. आपको नियमित रूप से फेसबुक पर रील वीडियो बनाना होगा आप रोजाना कम से कम 2 Reel फेसबुक पर पोस्ट जरुर करें।
3. आपके Reels विडियो में Quality होनी चाहिए, साथ ही आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए जिससे लोगों को आपकी वीडियो देखने में मजा आए।
4. Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए आपका कंटेंट Origional होना चाहिए। ये नही की आप किसी दूसरे का वीडियो डाउनलोड करके अपलोड करे।
5. आप अपने वीडियो टॉपिक के अनुसार ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें।
6. आपको अपनी फेसबुक रील दूसरे किसी प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड नहीं करनी है। मतलब जिस रील को आप इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं उसे फेसबुक रील में अपलोड ना करें।


फेसबुक रील्स को वायरल कैसे करें?

आप अपने फेसबुक रील को वायरल करके अधिक से अधिक पैसे कमा सकते है। फेसबुक रील से पैसा कमाने के लिए आपके रील्स पर अच्छे Views और अधिक फॉलोवर्स की जरुरत होती है। फेसबुक पर सिर्फ रील अपलोड करने से आपको कोई पैसे नहीं मिलेंगें।


अगर आप फेसबुक रील्स पर अधिक से अधिक Views लाना चाहते है तो आपको अपनी रील्स को वायरल कराना होगा। फेसबुक रील वीडियो वायरल करने के लिए नीचे मैने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को बताया है जिसे फॉलो करके आप अपनी फेसबुक रील वीडियो को वायरल करा सकते है।


1. फेसबुक रील में हमेशा Interesting और वायरल Topic पर वीडियो बनाए।
2. अपनी रील वीडियो की Quality अच्छी रखे।
3. आप ऐसी Reel बनायें जिससे लोगों को कुछ नॉलेज मिले, तभी वह आपके रील को अधिक से अधिक शेयर करेंगें।
4. आप अपने वीडियो टॉपिक के हिसाब से ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें।
5. रील वीडियो में हमेशा जो म्यूजिक ट्रेंड में चले उसका ही इस्तेमाल करे।
6. अपनी फेसबुक रील वीडियो को अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर लोगो के साथ शेयर करें।
7. फेसबुक पर नियमित रूप से Reels बनाए और अपलोड करे।
8. अपनी रील वीडियो को बहुत सारे फेसबुक ग्रुप में शेयर करे।
9. बोरिंग रील ना बनाए


फेसबुक रील्स से पैसे कमाने का सही तरीका

फेसबुक पर रील वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं -


1. फेसबुक रील्स से पैसा कमाने के लिए क्वालिटी फेसबुक रील्स बनाए।
2. फेसबुक रील में ऐसी वीडियो अपलोड करे जो यूजर को पसंद आए।
3. फेसबुक रील्स पर Like और Share बढ़ाने पर फोकस करें। अगर आप के वीडियो पर ज्यादा लाइक और शेयर आते हैं तो फेसबुक भी आपकी वीडियो को प्रमोट करता है।
4. जब आपको अच्छे Followers हो जायेगे तब आप फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करके, स्प्रोंसेरशिप या एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते है।


फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए (Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye)

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि फेसबुक रील से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। चलिए अब मैं आपको विस्तार से बताता हु फेसबुक रील्स से पैसा कैसे कमाए. नीचे लेख में मैने आपको फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के 9 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है।


#1. Facebook Reels को Monetize करके पैसे कमाए

फेसबुक रील को आप मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं फेसबुक रील से पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका होता है। जब आपके रील वीडियो पर बहुत अधिक views आने लगते हैं तब आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे कामा सकते हैं। रील वीडियो मोनेटाइज करने के बाद आप के वीडियो पर ऐड दिखाई देते हैं जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।


लेकिन फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास एक Monetized फेसबुक पेज होना चाहिए और आपका पेज In Stream Ads के लिए Eligible होना चाहिए। इसके बाद जब आप अपने पेज पर रील्स अपलोड करेंगें तब आपके रील्स पर Overlay Ads Show होंगी।


फेसबुक रील वीडियो पर ऐड दिखा कर पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। लेकिन फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होता है जिसमें आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर और पिछले 60 दिनों में 6 लाख का Watch Minute होना चाहिए हैं।


इसके अलावा आप Facebook पर Reels Play Bonus के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। यह प्रोग्राम उन सभी क्रिएटर्स को मिलता है जिनके Reels को Facebook पर 30 दिनों से ज़्यादा की समय अवधि में कम से कम 1000 बार देखा गया हो।


#2.  Sponsorship करके फेसबुक रील्स से पैसे कमाए

फेसबुक रील वीडियो के जरिए आप स्पॉन्सरशिप कर के भी पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया जैसे YouTube, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर जितने भी Creator होते हैं वह सभी Sponsorship करके अधिक से अधिक पैसे कमाते हैं। लेकिन स्पॉन्सरशिप सभी क्रिएटर को नहीं मिलता है Sponsorship sirf उन्ही क्रिएटर को मिलता है जिनके पास अच्छे खासे फॉलोअर हैं और जिनके रील वीडियो पर अधिक से अधिक व्यूज आते हो। 


अगर आपके Facebook Reels पर Views और Enggement अच्छी है तो बहुत सारी कंपनियां Sponsorship के लिए आपसे Contact करती है। Sponsorship में आपको अपने फेसबुक Reels के जरिए कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में बताना पड़ता है और उन्हें अपनी ऑडियंस को Recomand करना होता है।


अगर आपके 50 हजार से 1 लाख के बीच में फॉलोवर हैं तो आप एक Sponsor से 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा आपने Reels पर Views, लाइक, कमेंट, शेयर भी अधिक होना जरूरी हैं।


#3. Affiliate Marketing करके फेसबुक रील्स से पैसे कमाए

फेसबुक रील वीडियो के जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी पैसे कमा सकते है। रील वीडियो से पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है। अगर आपके Reels पर दिनभर में 100 – 200 Views आते हैं तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।


एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील के प्रोडक्ट को अपने व्यूअर को वीडियो के जरिए दिखाना होता है। और प्रोडक्ट खरीदने के लिए उन्हें प्रेरित करना होता है। अगर व्यूअर आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो बदले में आपको कंपनी की ओर से कमीशन मिलता है।


अभी बहुत सारे वीडियो क्रिएटर अपने वीडियो में एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के आसानी से लाखों रुपए कमा लेते हैं। उदाहरण के लिए चलिए मैं आपको बताता हूं आप अपने रील वीडियो में किसी एक प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं जिसकी प्राइस ₹1000 हैं। यदि आपकी वीडियो को देखकर आपके एफिलिएट लिंक से कोई भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको उसपर 100 से 200 रुपए कमीशन मिलता है। इस तरह अगर 10 लोग भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आप आसानी से ₹2000 सिर्फ एक वीडियो से कमा लेते हैं।


प्रोडक्ट Find करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ता है, आप Amazon Associate, Flipkart, snapdeal, Clickbank, Hosting Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है।


यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी Niche से Related एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करे। अगर किसी यूजर को प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह प्रोडक्ट खरीदेगा और बदले में आपको एफिलिएट कमीशन मिलेगा। अगर आपके Facebook Reels पर मिलियन में Views आते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रूपये आसानी से कमा सकते हैं।


#4. रील्स पर Refer and Earn App से पैसे कमाए

आप अपना रील वीडियो के माध्यम से एप्लीकेशन रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी Refer And Earn Apps उपलब्ध है। आप इन एप्लीकेशन को फेसबुक रील्स वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं और अपनी रेफरल लिंक से लोगो को ऐप इंस्टॉल करने को कहे। आप अपना रेफरल लिंक वीडियो डिस्क्रिप्शन में डाले।


जब भी कोई यूजर आपकी Referral Link से एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो Referral कमाई आपके App अकाउंट में प्राप्त हो जाती है जिसे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। WinZo App, Upstox App, Paytm App, Google Pay ऐसे कई सारे ऐप आपको मिल जाएंगे जिन्हें रेफर करके आप पैसे कमा सकते हैं।


#5 – Collaboration Reel बनाकर फेसबुक रील्स से पैसे कमाए

यदि आप फेसबुक पर एक पॉपुलर क्रिएटर बन जाते हैं और आपके फेसबुक रील पर मिलियंस में भी आने लगते हैं तो आपके साथ बहुत सारे वीडियो क्रिएटर कोलैबोरेट करना चाहते हैं। आप कोलैबोरेशन वीडियो बनाने के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।   अगर आपको लग रहा है कि कोलैबोरेशन के बदले में पैसे लेना ठीक नहीं है तो यह आप गलत सोच रहे हैं। अभी सोशल साइट पर जितने भी स्टार क्रिएटर है उनके साथ कोलैबोरेशन वीडियो बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।


Popular Creator बनने के बाद आपके पास Collaboration Reel के लिए कई सारे Begineer Creator के मेल और मैसेज आने लगते है। आपको उनके साथ एक रील बनानी है। Collaboration Reel बनाकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।


#6 – Service Sale करके Facebook Reels से पैसे कमाए

जब आप फेसबुक पर एक स्टार क्रिएटर बन जाते हैं तो बहुत सारे ब्रांड अपनी सर्विस को प्रमोट करवाने के लिए आपसे कांटेक्ट करते हैं बदले में आप अपनी रील वीडियो के माध्यम से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर कर उनसे अच्छी खासे पैसे ले सकते हैं। अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे फॉलोवर्स है और आपके रील पर मिलियंस में व्यू आते हैं तब तो आप सर्विस सेल करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।


इसके अलावा यदि आप लोगों के लिए खुद की अपनी कोई सर्विस प्रदान करते हैं तो आप अपने रील वीडियो के जरिए अपने सर्विस को प्रमोट करके अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं। और अधिक से अधिक कैसे कमा सकते हैं फेसबुक रील के माध्यम से सर्विस सेल करके पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है।


#7. Paid Promotion के द्वारा फेसबुक रील्स से पैसे कमाए

यदि फेसबुक पर आपके बहुत सारे फॉलोवर्स है और आप की रील वीडियो पर अधिक लाइक आते हैं अधिक व्यू मिलते हैं तो आप paid प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं। जब आप फेसबुक पर एक Popular Creator बन जाते हैं तो बहुत सारे YouTuber, Influncer और ब्लॉगर आपसे अपना ब्लॉग, चैनल और सोशल मीडिया हैंडल प्रमोशन के लिए संपर्क करते है। बदले में आप उनके ब्लॉग या चैनल को प्रमोट करके उनसे अच्छे खासे पैसे ले सकते हैं।


#8. Promote Other Account -

जब आपके पास बहुत ज्यादा Followers हो जाते है तो आप दूसरो के अकाउंट्स को प्रमोट कर सकते है। फेसबुक पर बहुत से ऐसे Users होते है जो नए-नए है और उन्हें इंस्टेंट followers की जरूरत होती है। तो ऐसे में आप उनका Account Promote करके पैसे कमा सकते है। जब आप एक पॉपुलर क्रिएटर बन जाते हैं तो आपसे बहुत सारे ऐसे छोटे क्रिएटर कांटेक्ट करेंगे और अपना अकाउंट प्रमोट करने के लिए आपसे रिक्वेस्ट करते हैं तो बदले में आप उनसे पैसे लेकर उनका अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।


#9. Sell Facebook पेज -

जब फेसबुक पर आप एक स्टार क्रिकेटर बन जाते हैं तो आप मल्टीपल फेसबुक पेज बनाएं और अपने रील वीडियो को उन पेज में अपलोड करें। इसके बाद जब बाद में इन पेज पर अधिक फॉलोवर्स हो जाते हैं तब आप उस पेज को सेल करके पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर ऐसे बहुत से Users होते है जो ज्यादा Followers वाले अकाउंट को खरीदना चाहते है। आप के एकाउंट में जितने ज्यादा फोल्लोवर्स  होंगे आप को उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा मिलेगी। इस तरीके से आप एक साथ लाखो रुपये कमा सकते है।


#10. Product Sale करके पैसे कमाए

अगर आप अपनी खुद की कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप उसे अपने फेसबुक रील वीडियो के जरिए प्रमोट करके सेल कर सकते हैं। रील वीडियो के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों को दिखा सकते हैं। ऐसा करने से आप का प्रोडक्ट का प्रमोशन हो जाएगा और आपके प्रोडक्ट के बारे में अधिक लोगों को पता चलेगा। जिसे3 आपकी कमाई Increase होगी।


आपको फेसबुक पर अपने बिज़नस से Related एक पेज बनाना है और फिर उसमें अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित Reels शेयर करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करे। जैसे – जैसे आपके रील्स की Reach बढ़ेगी आपको नए – नए कस्टमर मिलेंगें. और आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ेगी।



निष्कर्ष – फेसबुक की रील्स से पैसा कैसे कमाए हिंदी में

दोस्तो, आज इस लेख में मैंने आपको बताया फेसबुक रील से पैसा कैसे कमाए दोस्तों, उम्मीद हैं इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook Reels कैसे बनायें और Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye.


अगर आपको इस लेख में बताई गयी जानकारी पसंद आई हैं और इस लेख से आपकी मदद हुईं हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे.


Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

WordPress se Query Strings Remove kaise kare

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App