एड्स एक्सचेंज क्या है Ads Exchange से पैसा कैसे कमाए

Hello Readers, मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह और फिर से WpHindiGuide बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। दोस्तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको एड एक्सचेंज के बारे में बताने जा रहा हु। अगर आपको पता नहीं है एड्स एक्सचेंज क्या है और Ads Exchange से पैसा कैसे कमाए तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।

आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको Ads Exchange के बारे में विस्तार से बताने वाला हु जैसे Ads Exchange क्या है, Ads Exchange में अकाउंट कैसे बनायें, Ads Exchange से पैसे कैसे कमाए और Ads Exchange रियल है या फेक.

Ad Exchange के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए दोस्तों आपको सीधे आज की ब्लॉग टॉपिक पर ले चलता हूं - एड्स एक्सचेंज क्या है हिंदी में

Ads Exchange Review in Hindi

एड्स एक्सचेंज क्या है Ads Exchange से पैसा कैसे कमाए

Ads Exchange Details In Hindi
एड्स एक्सचेंज क्या है (Ads Exchange In Hindi)

Ads Exchange एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसपर आप ad देखकर और लोगो को जोड़कर पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह काफी हद तक MLM (Multi Level Marketing) नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित है। इसमें आप लोगो को जोड़कर पैसे earn कर सकते हैं।

लेकिन Ads Exchange से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे ज्वाइन करना पड़ता है। इस प्लेटफार्म को ज्वाइन करने के लिए आपको 999 रूपये का प्लान खरीदना पड़ता है तब जाकर आप Ad Exchange को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग इस प्लेटफार्म को ज्वाइन करके ऑनलाइन पैसा कमा रहे है। यदि आप भी Ads Exchange को ज्वाइन करने के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर से Ads Exchange ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप ब्राउजर में इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ads Exchange में अकाउंट कैसे बनायें

Ad Exchange ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसपर अकाउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Ads Exchange में अकाउंट बनाना आपके लिए बहुत ही आसान होगा।

आप गूगल प्ले स्टोर से Ads Exchange मोबाइल एप को डाउनलोड करके अकाउंट रजिस्टर कर सकते है। लेकिन इसपर अकाउंट बनाने के लिए स्पोंसर कोड या स्पोंसर रजिस्ट्रेशन लिंक की जरुरत होती है आप बिना स्पोंसर कोड या लिंक के Ads Exchange पर अपना अकाउंट नहीं बना सकते हैं। क्योंकि मैंने आपको पहले ही बताया था की यह MLM (Multi Level Marketing) नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित है।

Ads Exchange में अकाउंट बनाने की प्रोसेस हमने आपको नीचे स्टेप वाइज बताई है.

#1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Ads Exchange ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे। एप डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करे।

#2 – ऐप ओपन करने के बाद आपको Create A New Account पर क्लिक करना है।

#3 – अब अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और Email ID की जरूरत पड़ती है। आपको यहाँ पर अपनी कुछ बेसिक इनफार्मेशन Fill करनी है जैसे -
  • अपना पूरा नाम
  • अपनी Email ID
  • अपना मोबाइल नंबर
  • Sponsor ID

इसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना है। पासवर्ड बनाते समय आप पासवर्ड में नंबर और अल्फाबेट का इस्तेमाल जरूर करे।

#4 - सभी डिटेल फिल करने के बाद आपको Create Account पर क्लिक करना है। इसके बाद सफलतापूर्वक Ads Exchange पर आपका अकाउंट रजिस्टर हो जायेगा। Ads Exchange में अकाउंट बनाने के बाद आपको यूजर ID प्राप्त होती है। आप यूजर ID और पासवर्ड के जरिए Ads Exchange अकाउंट में Login कर सकते हैं।

Ads Exchange की ID एक्टिव कैसे करें? 

इसपर अकाउंट बनाने के बाद अब आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। बिना अकाउंट एक्टिवेट किए आप Ads Exchange को इस्तेमाल नहीं कर सकते है। Ads Exchange की ID एक्टिव करने के लिए पहले आपको 999 रूपये का प्लान खरीदना पड़ता है। जब आप यह सब्सक्रिप्शन पैक खरीद लेते हैं तब जाकर आप Ads Exchange के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है। Ads Exchange का प्लान खरीदने के लिए बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

1. सबसे पहले Ads Exchange ऐप को ओपन करे और अपना एड एक्सचेंज अकाउंट Login करें।
2. अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको Deposit का Option दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको कंपनी का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और Account होल्डर नाम मिल जाएगा।
4. आपको सिंपल कंपनी के अकाउंट में बैंक ट्रान्सफर या UPI के जरिए सब्सक्रिप्शन अमाउंट Pay कर देना हैं। 
5. इसके बाद यह पैसे ऑटोमेटिकली 5 मिनट में आपके Ads Exchange Wallet में Add हो जायेगा।
6. पैसे Add करने के बाद आपका Ads Exchange अकाउंट एक्टिव हो जायेगा।

एड्स एक्सचेंज से पैसे कैसे कमाए (Ads Exchange Se Paise Kaise Kamaye)

Ads Exchange से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। आप इस ऐप पर कुछ आसान से टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है। Ad Exchange से पैसे कमाने के मुख्य 5 तरीके है जिसके बारे में नीचे मैने विस्तार से बताया है।
  1. Self Ads View Income
  2. Direct Sponsor Income
  3. Level Income
  4. Daily Level Income
  5. Reward Income

#1 – Self Ads View Income (विज्ञापन देखकर पैसे कमाए)

Add exchange से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। इस ऐप पर आप Ads देखकर पैसे कमा सकते है। इसपर आपको daily 15 से 30 एड देखने को मिलता है। यदि आप सभी ads को कंप्लीट देखते है तो आपको प्रतिदिन 75 रूपये तक मिलते है। मतलब एक एक एड्स देखने का 2 से लेकर 5 रूपये तक प्राप्त होता है। अगर आप रोजाना एड् देखकर 70 रूपये भी कमाते हैं तो आप महीने के 2100 रूपये आसानी से कमा सकते है।

#2 – Direct Sponsor Income

अगर Ads Exchange में आप अपने स्पॉन्सर लिंक या रेफरल कोड से किसी को ज्वाइन करवाते है तो आपको 100 रुपए का बोनस मिलता है। इस तरह यदि आप अपने 10 दोस्तो को इस ऐप में ज्वाइन करवाते हैं तो आप आसानी से 1000 रुपए कमा सकते है। लेकिन ध्यान रखे यह 100 रुपए का अमाउंट आपको तभी मिलेगा जब वह 999 रूपये का प्लान लेता है।

#3 – Level Income (स्तर आय)

Ads Exchange पर आप जैसे जैसे काम करते जाते है आपका लेवल बढ़ता चला जाता है। Level Income में आपको लोगों को जोड़ने के हिसाब से कमीशन मिलता है। आपका लेवल जीतना ज्यादा बढ़ेगा एड्स एक्सचेंज से आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

#4 – Daily Level Income (प्रतिदिन स्तर आय)

यदि आप Ads Exchange पर लोगो को जोड़ते है तो इस प्लान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने पर दैनिक कमीशन भी मिलता है। आप जितने ज्यादा लोगो को Ads Exchange के साथ जोड़ेंगे आपको दैनिक कमीशन उतना ही ज्यादा मिलता है।

#5 – Reward Income (इनाम इनकम)

जैसा की मैने आपको पहले ही बताया है की यह एक तरह का नेटवर्क मार्केटिंग प्लेटफार्म है। जिसपर आप लोगो को जोड़कर पैसे कमा सकते है। Ads Exchange में लोगो को जोडने पर रिवार्ड मिलता है। Ad Exchange में आप जितने अधिक लोग को जोड़ेंगे उतना भी महंगा रिवॉर्ड आपको मिलता है।

तो दोस्तों इन तरीकों के द्वारा आप Ads Exchange से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Ads Exchange से पैसे कैसे निकालें?

Add exchanges से आप अपने कमाए हुए पैसों को आसानी से निकाल सकते है। आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है -

1. सबसे पहले आप अपना Ads Exchange अकाउंट में ओपन करे।
2. इसके बाद अपने प्रोफाइल ऑप्शन में जाएं और KYC कम्पलीट करे।
3. इसके लिए अपना बैंक अकाउंट Detail भरे।
4. इसके बाद आपको दुबारा होमपेज पर आ जाना है और Fund Move ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. अब आप Ads Exchange अकाउंट से जितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट इंटर करे और Withdrawal Wallet को सेलेक्ट करके Fund Move बटन पर क्लिक करे।
6. फिर आपको किंफर्मेशन मैसेज दिखेगा Are You Sure Move Fund, आपको यहाँ पर OK पर क्लिक करना है।
7. इसके बाद आपका फंड Withdrawal Wallet में Add हो जायेगा।
8. अब पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करने के लिए आपको होमपेज पर Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करना है।
9. इसके बाद आप अमाउंट एंटर करे और अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे।
10. फिर अंत में आपको अपना Ads Exchange अकाउंट पासवर्ड एंटर करना है। इसके बाद सफलतापूर्वक पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगें।

क्या Ads Exchange Fake है?

ये कहना बहुत ही मुश्किल है की Ads Exchange Fake है या नहीं क्योंकि अभी मार्केट में यह बिल्कुल नई कंपनी है। इसलिए अभी के समय में Ads Exchange अपने कस्टमर को वास्तव में पैसे देती हैं लेकिन यह कंपनी कब तक पैसे देगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है। हम इसपर 100% भरोसा भी नही कर सकते है। क्योंकि इस कंपनी से पहले ऐसी कई सारी कंपनी आई और फ्लॉप भी हो गई कुछ तो ऐसी भी कंपनी आई थी जो लोगो से काम करवा कर पैसे भी नहीं देती थी।

इसलिए आप ads exchange को ज्वाइन करने से पहले अच्छे से विचार करे क्योंकि यह एक paid platform है जिसे ज्वाइन करने के लिए ₹999 देने पड़ते है। इसके बारे में आपको एक बात जानकार हैरानी होगी कि Ads Exchange फेक भी हो सकता है ऐसा इसलिए –
  • इन्टरनेट पर कहीं भी इस कंपनी की कोई बहुत अधिक जानकारी नहीं है।
  • इस कंपनी का कहीं भी कोई रजिस्टर ऑफिस नहीं है।
  • यह कंपनी MCI और DPIIT कहीं भी रजिस्टर नहीं है।
  • इससे पहले भी मार्केट में कई सारी MLM कंपनी आई लेकिन इनमें से अधिकांश फेक ही थी जो लोगो का पैसा लेकर भाग गई।

FAQs: Ads Exchange In Hindi

Ads Exchange कहाँ की कंपनी है?

ये तो अभी तक किसी को पता नहीं चला है Ads Exchange कहा की कंपनी है। लेकिन यह प्ले स्टोर, गूगल, सोशल मीडिया लगभग सभी जगह मौजूद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पता चला है यह राजस्थान जयपुर की एक IT कंपनी है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नही जानता।

Ads Exchange का मालिक कौन है?

इस कंपनी के बारे में गूगल अधिक जिक्र नहीं है इसलिए इसके मालिक के बारे में किसी को भी पता नहीं है की Ads Exchange का मालिक कौन है। इसके मालिक को अज्ञात रखा गया है।

Ads Exchange रियल है या फेक?

अभी Ads Exchange के बिल्कुल फेक नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई सारे लोगों ने इस प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमाये हैं।

क्या Ads Exchange से सच में पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ, अभी के समय पर तो Ads Exchange अपने कस्टमर को वास्तव में पैसे दे रही हैं लेकिन यह कंपनी कब तक पैसे देगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है।

Ads Exchange का प्लान कितने रूपये का है?

Ads Exchange का सब्सक्रिप्शन प्लान 999 रूपये का है।



निष्कर्ष – Ads एक्सचेंज क्या है हिंदी में

दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एड्स एक्सचेंज क्या है Ads Exchange से पैसा कैसे कमाए इस लेख में मैने आपको Ads Exchange के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन बताई है। यदि आपके मन में अभी भी Ads Exchange से लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और अगर इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

इसे भी पढ़ें:

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

WordPress se Query Strings Remove kaise kare

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App