4Fun App से पैसे कैसे कमाए (4Fun App Se Paise Kaise Kamaye)

हेल्लो रीडर्स मैं अंतेश सिंह wphindiguide बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हु। आज इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए मैं आपको बताने वाला हु 4Fun App से पैसे कैसे कमाए? अगर आप 4Fun ऐप से पैसा कमाना चाहते है तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।

यह एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है। यदि आप घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो 4Fun App ऐप आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप अपने फोन में 4Fun App को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

इस लेख में हम आपको 4Fun एप्प से जुड़ी सभी तरह की जानकारी बताने वाला हु जैसे 4Fun ऐप क्या है, 4Fun एप्प को डाउनलोड कैसे करें, 4Fun में अपना अकाउंट कैसे बनायें, 4Fun App Se Paise Kaise Kamaye और 4Fun App से पैसे कैसे निकालें?


4Fun एप्प क्या है (What is 4Fun App in Hindi)

4Fun App से पैसे कैसे कमाए (4Fun App Se Paise Kaise Kamaye)

यह एक बहुत ही अच्छा Money Earning App है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं। जिसपर आप Funny Video देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। 

4Fun एक Funny App है इसलिए यहाँ पर आपको अधिकतर कॉमेडी वाले विडियो देखने को मिलते हैं. इस समय इस एप्प में हिंदी, तेलगु, मराठी आदि को मिलाकर 10 भारतीय भाषाएँ उपलब्ध हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की 4Fun से जुड़े लोगों के साथ आप Live Chat भी कर सकते हैं।

4Fun एप्प को डाउनलोड कैसे करें (Download 4Fun App in Hindi)

दोस्तो अगर आप 4Fun App को डाउनलोड करना चाहते है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अभी तक इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4.1 की रेटिंग भी मिल चुकी है। 

दोस्तों जब आप गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में 4Fun लिखकर सर्च करेंगे तो सबसे पहले नंबर पर आपको यह एप्लीकेशन 4Fun – Funny Video, Live Chat के नाम से दिख जायेगी।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करे।
  • इसके बाद उसपर सर्च बार में 4Fun App लिखकर सर्च करे।
  • इसके बाद यह ऐप आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा, इसके बगल में आपको इंस्टॉल बटन दिखाई देगा।
  • अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करे इसके बाद यह ऐप आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
  • ऐप डाउनलोडिंग कंप्लीट होने के बाद यह आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।

4Fun एप्प पर अकाउंट कैसे बनायें (Create Account in 4Fun App in Hindi)

4fun ऐप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसपर अकाउंट रजिस्टर करना होगा। इस ऐप पर अकाउंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत आसान है। आप अपने मोबाइल नंबर के मदद से इस ऐप पर आसानी से अकाउंट साइन अप कर सकते है। आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से 4 Fun ऐप पर अकाउंट साइनअप कर सकते है। 

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में 4Fun एप्प को डाउनलोड करे और इसे Open करे।

Step 2 – App ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इस ऐप की सभी Privacy Policy और Terms And Condition को Accept करना होगा।

Step 3 – अब आपको Language सेलेक्ट करने को कहा जाएगा, आप अपने हिसाब से Language को सेलेक्ट करके OK बटन पर क्लिक करे।

Step 4 – इसके बाद आप 4Fun एप्प में इंटर हो जायेंगे, ऐप में एंटर करने के बाद सबसे नीचे Profile वाले Option पर क्लिक करें।

Step 5 – इसके बाद अकाउंट साइनअप करने के लिए फोन वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद सभी परमिशन को Allow करे।

Step 6 – इसके बाद अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Login With Phone पर क्लिक करें।

Step 7 – अब आपके मोबाइल नंबर पर चार अंकों का OTP प्राप्त होगा। आप इस OTP को एंटर करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8 – इसके बाद आपसे कुछ Personal Details पूछी जाएगी जैसे कि – Short Name, आपका Gender, जन्मदिन, country और भाषा

इन सब को Fill करके Save ऑप्शन पर क्लिक करे। और इस तरह से आप आसानी से 4Fun App में Login हो जायेंगे।

इस तरह सफलतापूर्वक आपका अकाउंट साइन अप हो जायेगा।

4Fun एप्प से पैसे कैसे कमाए (Earn Money from 4Fun App in Hindi)

4Fun ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद अब आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है। इस ऐप से पैसे कमाने के मल्टीपल तरीके है जिसके बारे में नीचे मैने एक एक करके अच्छे से बताया है -

1 – 4Fun ऐप को Refer करके पैसे कमाए 

4Fun से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इस ऐप में आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिल जाता है यदि आप अपने रेफरल लिंक से इस ऐप को दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और यदि आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक इसे इसे आपको ज्वाइन करता है तो आपको बदले में पैसे मिलते हैं। 

इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए सबसे पहले आप Profile मे जाए और ऊपर Share वाले बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद आप सीधा अपने Whatsapp में पहुँच जायेंगे, यहं पर आप अपने Group और दोस्तों के साथ 4Fun App को शेयर करे।

आपके लिंक से जितने ज्यादा लोग 4Fun ऐप को डाउनलोड करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलते है। प्रत्येक डाउनलोड पर आपको 7 रुपया मिलता है। इसके अलावा प्रत्येक शेयर पर आपको extra 1 रूपये भी मिलता है।

2 – Video Upload करके 4fun द्वारा पैसे कमाए 

4fun ऐप पर आप वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। यह बिलकुल ShareChat, Moj App, Josh App की तरह है जिसपर वीडियो अपलोड करने पर आपको पैसे मिलते है। आप 4Fun App में अपनी विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इस पर विडियो अपलोड करने पर आपको कुछ Point मिलते हैं। जितने अधिक लोग आपकी विडियो को पसंद करेंगे उतने आपकी Earning होगी। वीडियो अपलोड करके पैसा कमाने के लिए 4fun एप बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।

3 – Live आकर 4Fun से पैसे कमाए 

जब आपके 4Fun प्रोफाइल पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स बन जाते है और आप एक Popular Creator बन जाते हैं तो आपको Live video बनाने के फीचर मिलता है। जब आप Live आयेंगे तो आपके Follower आपको डोनेट करते हैं और साथ में 4Fun App की ओर से भी आपको कुछ पैसे मिलते हैं. तो इस प्रकार से आप 4fun ऐप पर Live आकर पैसे कमा सकते हैं।

4Fun एप्प से पैसे कैसे निकालें (Withdrawal Money 4Fun App in Hindi)

4Fun App से कमायें गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm Wallet में Transfer कर सकते हैं। पेटीएम वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करने का तरीका बहुत ही आसान है। 4Fun App से पैसे Paytm Wallet में पैसा Transfer करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को Follow करें –

Step 1 – सबसे पहले 4Fun प्रोफाइल में जाए। और My Balance पर क्लिक करे। इसके बाद आपके 4fun में जितने भी अमाउंट होंगे वह आपको दिखाई देगा।

Step 2 – इसके बाद आप Withdrawal पर क्लिक करे।

Step 3 – इसके बाद आपको 4Fun Wallet का बैलेंस दिखाई देगा. इसके सामने एक Withdrawal का Option होगा आप उस पर क्लिक कर लीजिये.

Step 4 – इसके बाद आप अपना Paytm नंबर डालकर Withdrawal पर क्लिक करे।

Step 5 - अब 5 से 7 दिनों के अन्दर पैसे आपके Paytm Wallet में आ जायेंगे।

FAQ For 4Fun App in Hindi

4 फन एप्प क्या है?
4 फन एप्प एक Funny Video Sharing App है. जहाँ पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

4 फन किस देश का एप्लीकेशन है?
4 फन सिंगापूर देश का एप्लीकेशन हैm

4 फन से कमायें गए पैसे कैसे निकालें?
4 फन से कमायें गए पैसों को आप Paytm Wallet में विड्रॉल कर सकते हैं।

4Fun से मिनिमम कितने रूपये निकाल सकते हैं?
4 फन से आप मिनिमम 6 रूपये निकाल सकते हैं।



निष्कर्ष – 4Fun से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

दोस्तों आज इस लेख के जरिए मैंने आपको बताया 4fun एप क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए? उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे 4Fun ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं। 

दोस्तों इस लेख में बताई गई जानकारी से अगर आपकी मदद हुई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि और भी लोगों को 4fun एप के बारे में पता चले।

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

WordPress se Query Strings Remove kaise kare

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App