Instagram Story Views कैसे बढ़ाये 2022

आज इस्नार्टकल में मैंने बताया है "Instagram Story Views कैसे बढ़ाये 2022"


क्या आप जानना चाहते है Instagram Story Views कैसे बढ़ाये तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में मैंने Instagram Story Views बढ़ाने के कई सारे तरीके बताए है। 

यदि आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते है लेकिन आपके स्टोरी पर ज्यादा व्यूज नही आते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गाय टिप्स को फॉलो करके Instagram Story Views को बढ़ा सकेंगे।

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम स्टोरी में आप Photo और Video को अपने स्टोरी में लगा सकते है। स्टोरी शेयर करने के 24 घंटे बाद इंस्टाग्राम स्टोरी ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर आप जो भी स्टोरी शेयर करते है वह आपके Friends और Followers को दिखाई देता है जिसपर वह अपनी प्रतिक्रिया (कमेंट) दे सकते है। लेकिन सभी इंस्टाग्राम यूजर चाहते है की उनके स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए।

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज आपके फॉलोअर्स पर निर्भर करते है। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि आप जो भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते है वह आपके फॉलोअर्स को दिखाई देता है। मतलब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर उतनी ज्यादा व्यूज आएगी।

लेकिन कुछ लोगो के इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स रहते हुए भी उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यू नहीं मिलती है। तो इसका सबसे बड़ा कारण है आपके फॉलोअर्स का एक्टिव न होना।

अगर आपने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी ऐप, वेबसाइट की मदद ली है तो उनमेसे जायदातर फ़ॉलोवेर्स एक्टिव नही होते है। ऐसे में आपके इंस्टगार्म पर फ़ॉलोवेर्स रहने के बाबजूद पोस्ट, स्टेटस और लाइक नही मिलते है।


Instagram Story Views कैसे बढ़ाये

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फॉलोअर्स बनाए। यदि आपको पता नही है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं तो आप लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल को पढ़े।

तो चलिए अब Instagram Story Views बढ़ाने के बारे में जान लेते है।

इंस्टाग्राम पर Real Followers बनाए

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने इंस्टाग्राम पर Real Followers बनाए। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज आपके फॉलोअर्स पर निर्भर करता है। आप जो भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते है वह आपके फॉलोअर्स को दिखाई देता है। लेकिन अगर आप ऐप या वेबसाइट के जरिए फेक फॉलोअर्स बना रखे है तो आपके स्टोरी पर व्यूज नही मिलेगा। इसलिए आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बनाए।

इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को पब्लिक करे

इंस्टाग्राम अपने यूजर को प्राइवेट अकाउंट बनाने का ऑप्शन प्रदान करता है। यदि आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के बाद फॉलोअर्स के अलावा आपकी प्रोफाइल पोस्ट, स्टोरी, रील वीडियो कोई नही देख सकता है। यदि आपने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो इसे पब्लिक करे। इंस्टाग्राम पब्लिक अकाउंट की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है जिससे रियल फॉलोअर्स बढ़ते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रेंडिंग #tag इस्तेमाल करे

यदि आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यू नहीं आते है तो आप अपने स्टोरी में ट्रेंडिंग #tag इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। स्टोरी में #tag इस्तेमाल करने से स्टोरी की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है। जब आप अपने स्टोरी में #tag एड करते है और यदि उस #tag को इंस्टाग्राम पर कोई सर्च करता है तो उसे आपकी पोस्ट भी दिखती है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने का यह अच्छा तरीका है।

Mention Your Friends in Instagram Story

आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में Friends को Mention करके स्टोरी व्यू बढ़ा सकते है। इंस्टाग्राम स्टोरी में Friends को Mention करने का ऑप्शन मिलता है। जब आप अपने फ्रेंड को स्टोरी में मेंशन करते है तो उसे इसकी नोटिफिकेशन मिल जाती है। यदि आप अपने बहुत सारे Friends को अपनी स्टोरी में Mention करते है तो इससे आपके Instagram Story Views भी बढ़ते है, और जब आप अपने स्टोरी में फ्रेंड के फ़्रेंड को मेंशन करते है और उन्हें आपका स्टेटस अच्छा लगता है वो आपको फॉलो भी करते है जिससे फॉलोअर्स भी बढ़ते है।

इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरी फेसबुक पर शेयर करे

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, आप अपना इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की रिच बढ़ा सकते है। जैसा की आपको पता ही होगा फेसबुक बहुत बड़ा सोशल साइट है जिसपर करोड़ लोगो का अकाउंट है। इस तरीके का उपयोग करके आप Instagram Story Views तो बढ़ा ही सकते है, इसके साथ आपके इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है। यदि आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट पसंद आती है तो लोग आपको फॉलो भी करते है।

इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो को फॉलो करे।

इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो को फॉलो करके भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। जैसा की आपको मैंने पहले ही बताया कि इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू आपके फॉलोवर पर निर्भर करता है। आपके अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे आपके स्टोरी पर उतना ही ज्यादा व्यू आयेंगे। यदि आप इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो को फॉलो करते है तो उनमें से कुछ लोग आपको फॉलो बैक भी करते है। जिससे आपके अकाउंट पर रियल फॉलोवर मिलते है और जब आप स्टोरी शेयर करते है तो वह आपके स्टोरी को जरूर देखते है और उन्हें आपकी स्टोरी पसंद आती है तो वह लाइक, कमेंट भी करते है।

निष्कर्ष - आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Instagram Story Views कैसे बढ़ाये, आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। उम्मीद करता हु अब आप जान गए होंगे Instagram Story Views कैसे बढ़ाये।

आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस आर्टिकल लिंक को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

WordPress se Query Strings Remove kaise kare

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App