Instagram Reels Video Viral Kaise Kare - Reels Viral Trick 2022

क्या आप भी जानना चाहते है Instagram reels video viral kaise kare तो आज इस आर्टिकल में हमने reels Viral trick 2022 के बारे में बताया है जिसे फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल कर सकते है।

आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर ऐप है यह इंस्टाग्राम रील वीडियो के लिए पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म बन चुका है। इंस्टाग्राम पर हर कोई रील वीडियो बनाना पसंद कर रहा है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम रील का इस्तेमाल करते है और अपना रील वीडियो वायरल करना चाहते है तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैने इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल करने की नई नई ट्रिक बताई है। इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से और अच्छे से पढ़े ताकि बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आए।

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare - Reels Viral Trick 2022



1. Unique Content बनाएं
अगर आप अपना Instagram reels विडियो वायरल करना चाहते है तो आप यूनिक कंटेंट बनाए। रील वीडियो वायरल करने के लिए यूनिक कंटेंट होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना तो आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो को viral नहीं करा सकते है।

Unique content खोजने के लिए आप दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे YouTube short, Facebook short पर जाकर वीडियो देखे जिससे आपको यूनिक कंटेंट बनाने के लिए आइडिया मिलेगी। फिर आप ये सब इंस्टाग्राम reels पर video बनाकर अपलोड करे।

इंस्टाग्राम रील के लिए यूनिक कंटेंट खोजने का यह सबसे अच्छा तरीका है जिसे सभी रील्स वीडियो बनाने वाले क्रिएटर फॉलो करते है।

2. Popular Sounds इस्तेमाल 
जब भी आप इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाए तो उसमे पॉपुलर साउंड या ऑडियो ट्रैक इस्तेमाल करे। इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को viral करने में popular sounds का बहुत बड़ा महत्व होता है जिससे वीडियो वायरल होने के बहुत ही ज्यादा chance होते है।

खासकर आप उन सभी ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अपनी इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाए जो इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हो जिसका इस्तेमाल ज्यादातर क्रिएटर करते हो। ये एक बहुत ही latest trick है Instagram reels video को viral करने की।

3. Trending hastag इस्तेमाल करे
अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील में ट्रेंडिंग hastag का इस्तेमाल करते है तो आपके रील वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ जाते है। Hastag इस्तेमाल करने से वीडियो की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है। आप ऐसे hashtags का इस्तेमाल करे जिसको 10 हजार से कम लोगो ने use किया हो जिससे कंपटीशन कम हो तभी आपका Instagram reel वीडियो viral हो पाएगा ।

4. Video Watch time बढ़ाएं
इंस्टाग्राम पर अगला जो तरीका  है reel वीडियो को viral करने का वो है अपने Reels Video का Watch time बढ़ाए

Instagram reel पर वही वीडियो वायरल होती है जिनका वॉच टाइम अधिक रहता है। इसलिए आप ऐसी वीडियो बनाए जिसे देखने के बाद कोई skip न करे। आपकी रील वीडियो को पूरा देखे। अगर आपकी वीडियो को व्यक्ति ज्यादा टाइम तक देख रहा है तो इंस्टाग्राम उसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाना शुरू कर देता। लेकिन वही अगर  आपकी वीडियो को व्यक्ति कुछ ही सेकंड देख रहा है और स्किप कर दे रहा है तो आपकी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल नहीं होगा।

5. Daily Upload करें
किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर पॉपुलर होने के लिए आपको उसपर हमेशा एक्टिव रहना पड़ता है। चाहे वो यूट्यूब शॉर्ट हो या इंस्टाग्राम रील हर सोशल प्लेटफॉर्म का एक ही रोल है। अगर क्रिकेटर daily वीडियो upload करता है तब जाकर उसका एक वीडियो वायरल होता है और उसका प्रोफाइल पॉपुलर होने लगता हैं।

6. collab करे
इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल करने का यह सही तरीका माना गया है। आप दूसरे क्रिएटर जिसके फॉलोअर्स आपसे थोड़े बहुत भी ज्यादा हो आप उनके साथ collab करके विडियो बनाए और अपलोड करे। इससे होगा यह की उनके व्यूअर्स आप के पास आयेंगे और आपके उनके पास। ऐसा करने से आप दोनो क्रिएटर को फायदा होता है और आपके व्यूअर्स बढ़ते है।

इसे भी पढ़े:-

निष्कर्ष - दोस्तो आज इस आर्टिकल में आपने सीखा Instagram reels video viral kaise kare अगर आप बताई गई ट्रिक को फॉलो करते है तो 100% आपकी रील्स वीडियो वायरल होगी। लेकिन आपको काफी वीडियो इसी ट्रिक को फॉलो करते हुए upload करने होंगे, तब जाकर आपका इंस्टाग्राम रील वीडियो वायरल होगा। लेकिन अगर आप 10-20 वीडियो upload करके viral होने का उम्मीद करते है तो यह बिलकुल गलत है।

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?