Aadhar Card Lock Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे Aadhar card lock kaise kare अभी बहुत से आधार यूजर अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहते है। अगर आप भी उन्ही लोगो में से है और अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमने आधार कार्ड लॉक करने का तरीका बताया है। जिसे फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते है।


जैसा कि हम सभी जानते है आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है जिसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है। यहा तक की बैंक अकाउंट से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसका उपयोग किसी व्यक्ति की identify को पता करने के लिए किया जाता है। आधार कार्ड में हमारे सभी पर्सनल डिटेल मौजूद रहते है।


इसलिए अगर आप आधार कार्ड में अपनी पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप आधार नंबर लॉक कर सकते है। यूआईडीएआई ने एक नया फीचर जारी किया है। जिसके जरिये आप अपना आधार कार्ड Lock और Unlock कर सकते है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आधार यूजर अपने डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे।


अगर आप अपने Aadhar नंबर पर Lock लगा देते है तो कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आधार कार्ड लॉक होने की स्थिति में आप भी अपने आधार का उपयोग नहीं कर सकते जबतक की आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक नही करते।


Aadhar Card Lock Kaise Kare

आधार कार्ड लॉक करने के 2 तरीके है एक तो आप आधार कार्ड की वेबसाइट UIDAI पर जाकर अपना आधार नंबर लॉक कर सकते है और दूसरा आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर UIDAI को एसएमएस भेजकर आधार नंबर लॉक कर सकते है।


आधार कार्ड लॉक करने के लिए क्या जरूरी है?


अगर आप अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहते है तो  आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही हैं तो आप आधार केंद्र जाकर यह काम कर सकते।


आधार कार्ड लॉक कैसे करे


Step 1: सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं। और 3 लाइन menu पर क्लिक करे।


Step 2: अब My Aadhar टैब पर क्लिक करें फिर 'Aadhar Services पर।


Step 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे नीचे आपको Aadhar lock and unlock service पर क्लिक करना है।


Step 4: अब सबसे ऊपर lock UID ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर आधार नंबर, full name, pin code और कैप्चा कोड भरकर नीचे send otp पर क्लिक करे।


Step 5: उसके बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा जो 10 मिनट के लिए मान्य होगा।


Step 6: अब आप इस OTP को Enter OTP के बॉक्स में डालकर submit बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा


दुबारा आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो करना है।


आधार कार्ड लॉक करे SMS भेजकर


आधार कार्ड लॉक करने के लिए सबसे पहले Virtual ID जनरेट करनी होती है इसके लिए आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर से  मैसेज बॉक्स में टाइप करे GVID<SPACE>Aadhaar Number का Last-4-Digit और 1947 पर सेंड करे।


इसके बाद आपको sms के जरिए 16 अंक की Virtual Id प्राप्त हो जाएगी जो आधार को unlock करने के समय लगती है।


अब फिर मैसेज बॉक्स में टाइप करे GETOTP<SPACE>Aadhaar NUMBER-Last-4-Digit और 1947 पर सेंड करे।


इसके बाद आपको 6 अंक का ओटीपी मिलेगा


ओटीपी मिलने के बाद फिर मैसेज बॉक्स में टाइप करे LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER-last 4-digits<SPACE>OTP (जो आपको मिला है) फिर 1947 पर सेंड करे। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।


आधार कार्ड unlock कैसे करे SMS भेजकर


सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में टाइप करे GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digit और 1947 पर सेंड करे।


अब OTP मिलने के बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करे  UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID-last-6-digit<SPACE>OTP-6-digits लिखकर 1947 पर सेंड कर देना है उसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा।


निष्कर्ष - आज इस आर्टिकल में हमने बताया Aadhar card lock kaise kare उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद aadhar card lock कैसे करते है आप जान गए होंगे। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करे।

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?