Jio Phone Me Photo SE Video Kaise Banaye

Jio Phone Me Photo SE Video Kaise Banaye नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं 


आज इंटरनेट पर बहुत सी एप्प्स और साइट्स मौजूद है जिनके जरिये आप अपना फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। और आजकल लोग अपने फोटोज को जोड़कर वीडियोस बनाते रहते हैं। और सोशल साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों और घरवालों के साथ अपने वीडियोस को साझा करते हैं। यह एक अलग और नया तरीका है वीडियो बनाने का।

इसे भी पढ़े - Jio Phone Me Play Store Kaise Download Kare

Reliance ने जबसे Jio Phone को बाजार में लंच किया है तब से लेकर अभी तक जिओ फ़ोन काफी पॉपुलर रहा है क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता और किफ़ायती फ़ोन है जो सिर्फ 1500₹ में volte फ़ोन प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा jio फ़ोन में आपको video calling का भी feature मिलता है। तो चलिए अब जान लेते है जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो कैसे सजाए

Jio Phone Me Photo SE Video Kaise Banaye

यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है तो जिओ फ़ोन में ऐसा पहले से कोई एप्प मौजूद नही होता जिससे आप फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सके लेकिन आप को घबराने की जरूरत नही है। जिओ फ़ोन से फोटोज जोड़कर वीडियो बनाना बहुत ही आसान काम होता है। आप 2 मिनट में जिओ फ़ोन फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। इसके लिए आप को अपने जिओ फोन ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होता है तो चलिए अब शुरू करते है।

इसे भी पढ़े - Paise Kamane Wala App
  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट को ऑन कर लें।
  • अब मेनू पर क्लिक करके जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करें।
  • अब ब्राउज़र में "convert2video" टाइप करके सर्च करे।
  • अब सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दी गयी वेबसाइट https://convert2video.com/ को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद "upload your image" के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब आप अपने जिओ गैलरी से पसंदीदा फोटोज सेलेक्ट करके ऐरो बटन पर क्लिक करें।

  • ऐरो बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वीडियो के लिए म्यूजिक चुनने का ऑप्शन दिया जाता है उसपर क्लिक करें।

  • उसके बाद next arrow बटन पर क्लिक करे।

  • उसके बाद आप "Create The Video Now" पर क्लिक करे।

  • अब कुछ देर प्रोसेस होने तक इंतेजार करे।

  • Process हो जाने के बाद download का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने वीडियो को डाउनलोड करे।


निष्कर्ष - दोस्तो हमने आज आप को जिओ फ़ोन में फ़ोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाते है इसके बारे में अच्छे से बताया है। हम आशा करते है हमारी यह पोस्ट jio phone me photo se video kaise banaye आप के लिए बहुत helpful रही होगी। अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?