Free Blog Kaise Banaye 2022

नमस्कार दोस्तों, आज का ये पोस्ट free blog kaise banaye उन लोगो के लिए है जो नही जानते है की free blog कैसे बनाते है। तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इस पोस्ट में free blog बनाने के बारे में पूरा details में बताया है।

यहां फ्री ब्लॉग सुनकर आप यह न सोचें कि आप इससे रुपये नही कमा सकते। ऐसा सोचना आप के लिए गलत हो सकता है क्योंकि आप जिस ब्लॉग पर ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी फ्री ब्लॉग है।

free website/blog kaise banaye step by step

Internet की दुनिया मे Blogging से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। क्या आप भी Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको free Blog कैसे बनाते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Blogger पर free blog बनाने से पहले आपको कुछ चीज़े जान लेनी चाहिये।

Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है और यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। यह free blog बनाकर पैसे कमाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है। Blogger को blogspot के नाम से भी जाना जाता है। blogspot एक blogging platform है यह आपको free blog बनाकर पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें:


Free Blog Kaise Banaye 2022

Step 1. सबसे पहले आपको अपने browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करे और अपने gmail acount से login करे।


Step 2. अब आप  create your blog पर click करे


Step 3. 


  • अब आप Title के जगह अपने ब्लॉग का title लिखे जैसे- wphindiguide
  • Address के जगह अपने ब्लॉग का url लिखे। जैसे wphindiguide.blogspot.com
  • Template वाले ऑप्शन में नीचे दी गयी कोई भी  Template choose कर सकते है। बाद में आप Template change कर सकते है।
  • ये तीनो चीज़े करने के बाद Create Blog पर click कर दे।

Congratulations आपका new ब्लॉग बन गया है। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है।

Free blog create करने के बाद आपको कुछ setting को On करना बहुत ही जरुरी है तब जाकर आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा।

ब्लॉगस्पॉट पर ब्लॉग बनाने के बाद important सेटिंग्स करे


ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ इंपोर्टेंट सेटिंग को ऑन करना बहुत जरूरी होता है। वरना आपका ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक नहीं करेगा। ब्लॉग में जरूरी सेटिंग को ऑन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।
  • उसके बाद setting ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब पेज को स्क्रॉल करके नीचे आइए। अब आपको crawler and indexing का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां आपको enable custom robots.txt को enable कर लेना है।
  • अब आपको enable custom header tag को enable कर देना है।
  • अब home page tag पर क्लिक करे उसके बाद एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा जिसमे all और noodp ऑप्शन को enable करके नीचे save पर क्लिक करे।
  • अब Archive and search page tag पर क्लिक करके noindex और noodp को enable करके save करे।
  • फिर post and page tag पर क्लिक करें और फिर all और noodp ऑप्शन को enable करके save कर लीजिए।

अब आपके ब्लॉग में सेटिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से पूरी हो गई है। अब आपको अपने ब्लॉग को customize करना होता है जिससे आपका ब्लॉग good looking और प्रोफेशनल लगे। आप Gooyaabitemplates और  Themeforest.net से फ्री में कस्टम टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है। यह सभी टेम्पलेट seo friendly और responsive होती है। जिससे आपका ब्लॉग गूगल में भी रैंक करता है।


ब्लॉगर को customized कैसे करे

ब्लॉग की सेटिंग करने के बाद Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload करे।

  • ब्लॉगर को कस्टमाइज करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में लॉगिन करें।
  • अब आपको Theme का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Backup And Restore का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आप यहां upload पर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर फोल्डर से टेम्पलेट को सेलेक्ट करे जो टेम्पलेट आपने डाउनलोड किया था और अपलोड करें।

अब आपको अपने ब्लॉग में logo add करने की जरूरत है। logo add करने के लिए आप ब्लॉगर के dashboard में जाकर Layout पर click करे। उसके बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपने blog के लिए logo एड कर सकते है।

ब्लॉग में जरूरी pages बनाए

ब्लॉग कस्टमाइज करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ जरूरी pages बनाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने ब्लॉग में ये पेजेस नही बनाते है तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है इसलिए आप अपने ब्लॉग में जरुरी pages को create करे जैसे- About, Contact और privacy policy ब्लॉग में पेज बनाने के लिए आप blog के dashboard में लॉगिन करे और लेफ्ट साइड Pages ऑप्शन पर click करके ये तीनो पेजेस जरूर बनाए। 

अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो गया। अब आप अपने ब्लॉग पर post लिखना शुरु कर सकते है। और जब आपके ब्लॉग पर अच्छे views आने लगेंगे उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से monetize करके पैसे कमाना शुरु कर सकते है।

Blog को Google AdSense से कैसे जोड़े?

1. सबसे पहले आपको blogger डैशबोर्ड में लॉगिन करना है। जहा आपको Earning का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

2. अब पर आपके सामने क्रिएट गूगल ऐडसेंस अकाउंट का ऑप्शन आएगा। गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, email id और कुछ जरूरी इन्फॉर्मेशन को भरनी होती है इसके बाद आपका एडसेंस अकाउंट signup हो जाता है।

3. अकाउंट बनाने के बाद गूगल ऐडसेंस आपको एक कोड देता है। आप उस कोड को कॉपी करे और ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।

4. ब्लॉगर में लॉगिन करने के बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।

5. अब एक नया पेज ओपन होगा जहा आप Edit Html ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने html कोड ओपन हो जायेगी। जिसमे ऊपर आपको कुछ इस तरह का <Head> लिखा हुआ दिखाई देगा।

6. आपने एडसेंस का जो कोड कॉपी किया था उसे <Head> के नीचे paste कर देना है।

7. अब आपको 2 सप्ताह इंतजार करना होगा। गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को चेक करेगा अगर आपने अच्छा और यूनिक कॉन्टेंट लिखा है तो आप को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस का ad दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाए

Wordpress एक ऐसी popular blogging system है जो की हमे अपने CMS से website edit , customize और manage करने की फुल facility देता है। मतलब है की आप अपने blog को अपने हिसाब से जैसे चाहे customized या design कर सकते है।

WordPress पर blog और website बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म होता है। जिसमे  एक Paid है जिसके लिए आपको Domain Name और WebHosting की ज़रुरत पड़ती है और दूसरा free है जहा आप free blog बना सकते है तो चलिए जानते है wordpress पर free blog कैसे बनाते है।

wordpress पर blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले hosting buy करनी पड़ती है  किसी अच्छे hosting website provider जैसे कि (bluehost, hostgator) से ये प्रोसेस बहुत जरुरी होता है। लेकिन आज मैं आप को wordpress पर फ्री मे blog कैसे बनाते है उसके बारे मे पूरी जानकारी यहां देने वाला हूँ।

WordPress पर free blog बनाए step by step

WordPress पर फ्री blog बनाना Blogger के जितना ही आसान है तो चलीये सिख लेते है wordpress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है।

सबसे पहले आप अपनी computer में किसी भी ब्राउज़र में www.wordpress.com लिख कर वर्डप्रेस के वेबसाइट पर जाना है।

उसके बाद वहां आपको 2 options मिलेंगे, एक है Website के लिए और दूसरा है Blog के लिए। दोनों में कुछ फरक नही है, बस यहां आपको website और blog के हिसाब से अलग-अलग theme select करने का मौका मिलता है। यदि आप blog बनाना चाहते है तो Start with a blog पर click करे।
अगर आप website बनाना चाहते है तो Start With a Website पर click करे।

फिर next page में ये आपको आपकी blog का Category पूछेगा मैंने यहाँ अपने मुताबिक  “Writing & Books” को select कर रहा हु।

उसके बाद Next page में आपकी category का sub-category सेलेक्ट करना है। यहां आप कोई भी ऑप्शन select कर लीजिये।

फिर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक theme select करना होगा, जो आपकी blog के design को प्रदर्षित करेगा।

Next page में, आपको आपके WordPress blog केलिए एक domain name select करना होगा, जो की unique हो। फिर आपको “Free” के option में click करना होगा।

Plans page में “Free” का option select कर लीजिये।

अब आपको wordpress पर अपना account बनाना है।
Your email address :- इसमें आप को अपना email address डालना है.
Choose a username :- यहाँ पर आप को अपना username डालना है.
Choose a password :- इसमें आप को एक अच्छा और strong password
डालना है.
Create My Account :- अगर आप ने पूरी जानकारी भर दिया है तो create my accout पर click कर दे।

Create my account पर click करते ही आपके सामने एक new पेज ओपन होगा। अब आप को Continue पर click कर देना है।

continue पर click करने के बाद आप के email पर एक mail आयेगा उसमे एक link होगा आपको उस पर  click करना है। जौसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप का email ऑटोमैटिक verify हो जाएगा।

congratulation अब आप का वर्डप्रेस पर फ्री blog बन चुका है।



निष्कर्ष :- तो आज इस आर्टिकल मे हमने सीखा free blog kaise banaye हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप सिख गए होंगे free blog kaise banate hai अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?