Wordpress 5.0 me block editor ko disable kaise kare

Wordpress 5.0 block editor को आप अपने ब्लॉग में जरूर ही उपयोग किया होगा और इसके फीचर को भी अछि तरह से देखा होगा लेकिन अगर आप wordpress 5.0 से खुश नही है और आप अपना पुराना वाला classic editor उपयोग करना चाहते है तो आज हम सीखेंगे की अपने wordpress 5.0 को disable कैसे करे।

Wordpress 5.0 me block editor ko disable kaise kare

हालांकि wordpress 5.0 यनि की gutenberg में काफी advance फीचर्स को शामिल किया गया है जिससे ब्लॉग पोस्ट लिखते समय काफी time saving भी होती है।लेकिन इसमें अभी कई सारे bugs issue है, इसलिए अच्छा है कि इन बग्स को फिक्स होने तक वर्डप्रेस classic एडिटर को ही उपयोग करे।

यहां मैं wordpress 5.0 gutenberg को पूरी तरह से disable करने के बारे में बता रहा हु।
वर्डप्रेस गुटेनबर्ग को कम्प्लीटली डिसएबल करने के लिए function.php में नीचे दिए गए कोड को add करे
add_filter('use_block_editor_for_post', '__return_false');
ये code wordpress 4.1 और इसके बाद के version में काम करेगा ।इसके अलावा ये कोड wordpress 5.0 beta version में भी काम करेगा ।इससे पुराने वर्डप्रेस version के लिए नीचे दिए गए कोड का इस्तेमाल करे

Disable Gutenberg older version :

पुराने version में wordpress 5.0 gutenberg को disable करने के लिए नीचे दिए गए कोड के वर्डप्रेस के function.php में add करे
add_filter('gutenberg_can_edit_post_type', '__return_false');
आप चाहे तो wordpress 5.0 Gutenberg को डिसएबल करने के लिए disable block editor plugin का इस्तेमाल कर सकते है

Disable Gutenberg for post types :

अगर आप को अपने ब्लॉग पर specific पोस्ट के लिए wordpress 5.0 को disable करना है तो नीचे दिए कोड को function.php में add करे।
function disable_gutenberg($is_enabled, $post_type) {

if ($post_type === 'book') return false; // change book to your post type

return $is_enabled;

}
add_filter('use_block_editor_for_post_type', 'disable_gutenberg', 10, 2);

Disable block editor Gutenberg CSS :

अगर आप गुटेनबर्ग css को भी disable करना चाहते है तो ये कोड अपने ब्लॉग के function. php में add करे।
//* Stop loading gutenberg css

add_action('init', 'stop_loading_gutenberg_css');

function stop_loading_gutenberg_css() {

wp_deregister_style( 'wp-block-library' );

}
इससे गुटेनबर्ग css यनि block editor style.. min.. css फ़ाइल लोड नही होगी।
Wordpress 5.0 में काफी advance features को शामिल की गई है लेकिन इसके फीचर कुछ वर्डप्रेस यूजर को पसंद नही आ रही है।
इस article को दूसरे वर्डप्रेस यूजर के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।


Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

कैप्चा कोड सोल्व करके पैसे कैसे कमाए (Top 7 Captcha Solve वेबसाइट)