Latest 20 Good Morning Shayari In Hindi
यहाँ 20 गुड मॉर्निंग शायरी हैं, हर एक 2 लाइन में: सूरज की किरणें लाएं खुशियों का पैगाम, आपकी सुबह हो जाए हँसी और प्यार के नाम। नई सुबह, नया उत्साह, नया दिन है आया, हर मुश्किल आसान होगी, यही दिन ने कहा। चाय की प्याली और खुशियों की बातें, सुप्रभात मेरे दोस्त, बढ़ाएं मुस्कान साथे। हर सुबह आपको मिले नई उमंग का अहसास, जीवन में हो खुशियों का निरंतर प्रकाश। सपनों को हकीकत में बदलने का समय आया, सुप्रभात कहती है सुबह ने नया साया। सूरज की पहली किरण लाए सफलता की राह, आपका दिन खुशियों से भरा रहे आज और हर चाह। हर सुबह होती है नई उम्मीद के साथ, खुशियों से भरे रहें आपके दिल के हर रास्त। चाँद सो गया, सूरज की बारात आई, सुप्रभात! नई खुशियों की सौगात लाई। फूलों की खुशबू और हवा का सुकून, सुप्रभात! आपके दिन में रहे हर पल जून। हर सुबह लाए जीवन में नई रोशनी, सपनों की उड़ान भरें मन में नई ताजगी। सूरज की लालिमा जैसे नए अवसर लाए, सुप्रभात! हर पल आपके लिए खुशियाँ आए। सुबह की ताजगी और नयी उम्मीदें, आपके जीवन में भर दें खुशियों की ढेर सारी रीतें। सपनों को सज...