Aadhaar Card Bank SE Link Hai Ya Nahi Kaise Jane

aadhar card bank se link hai ya nahi kaise jane :- क्या आप भी जानना चाहते है आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं तो यह काम आप तुरंत ऑनलाइन पता कर सकते है की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं, आज हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे है aadhar card bank se link hai kaise pata kare 


आधार कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी जाने


जैसा की अब आपको पता ही होगा की सभी बैंकों में आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट में लिंक नही करवाते तो आप बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसलिए बहुत लोगो ने बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड बैंक में लिंक करवाया होगा।


लेकिन बहुत से लोगो के मन में अभी भी शंका बनी रहती है की उनका आधार कार्ड बैंक से लिंक हुआ है की नही ! इसलिए अगर आप भी जानना चाहते है की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हुआ है की नही तो ये काम आप घर बैठे मोबाइल से पता लगा सकते है।


Aadhaar Card Bank SE Link Hai Ya Nahi Kaise Jane



स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में https://uidai.gov.in/ लिंक को ओपन करे, यह आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है।


स्टेप 2: अब लेफ्ट साइड menu पर क्लिक करे।



स्टेप 3: अब My Aadhar पर क्लिक करके Aadhar service ऑप्शन को सेलेक्ट करे।



स्टेप 4: अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको थोड़ा नीचे (scroll down) आने पर Aadhar Linking Status में आपको "check Aadhar/Bank Linking Status" पर क्लिक करना है।



स्टेप 5: उसके बाद आप अपना आधार नंबर और captcha कोड भरकर send OTP पर क्लिक करे।



स्टेप 6: अब आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आप Enter OTP पर क्लिक करके ओटीपी सबमिट करे।


स्टेप 7: जैसे ही आप ओटीपी वेरिफाई कर लेंगे aadhaar & bank account linking status स्क्रीन पर show होने लगेगा। जिसमे लिखा रहता है की, किस डेट को किस बैंक में आपका आधार नंबर लिंक हुआ है।


SMS से कैसे पता करें, आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं


आप sms भेजकर भी पता कर सकते है की आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ? इस परक्रिया में इंटरनेट की जरूरत नही पड़ती है। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप कीपैड फोन का भी इस्तेमाल कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले *99*99# लिखकर डायल करे।


स्टेप 2: उसके बाद aadhaar linking status के लिए 1 टाइप करे और SEND कर पर क्लिक कीजिए।


स्टेप 3. अब आप अपना 12 अंक का आधार नंबर लिखे और SEND पर क्लिक करे।


स्टेप 4: फिर आप कन्फर्म करने के लिए 1 टाइप करे और send पर क्लिक करे।


स्टेप 5: उसके बाद एक नोटिफिकेशन sms आपके फोन में आएगा जिसमे पूरा डिटेल रहता है आपका आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।


नोट: कभी कभी इस प्रोसेस को पूरा होने में सर्वर प्रोब्लम जैसी समस्या देखने को मिलती है जैसे Error occurred (549). Please try after some time या Invalid MMI Code या UNKNOWN APPLICATION इसलिए कुछ देर बाद आप फिर से try करे।


निष्कर्ष - आज हमने बताया आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करे अगर यह जानकारी आपके लिए मददगार रही हो तो इसे शेयर जरूर करे और आप मुझे कमेंट करके जरूर बताए की यह जानकारी आपको कैसी लगी! धन्यवाद...

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?