Instagram Se Delete Photo Video Recover Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल में आप सीखेंगे "Instagram se Delete photo video Recover kaise kare"


यह इंस्टाग्राम की नई फीचर है अगर गलती से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी फोटो, वीडियो, reels और स्टोरी डिलीट हो जाती है तो अब आप आसानी से उसे recover कर सकते है।

इंस्टाग्राम की नई officially update के बाद अगर गलती से Instagram पोस्ट Photos, videos, reels, IGTV और stories डिलीट हो जाती है, तो वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के Recently Delete फोल्डर में चली जायेगी, जिसे आप बाद में रिस्टोर कर सकते है।

लेकिन deleted Instagram posts recover करने से पहले कुछ नियम बनाए गए है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में कोई भी Photo, video और story डिलीट हो जाता है तो आप उसे 30 दिन से पहले restore कर सकते है। अगर आप 30 दिन के अंदर अपने पोस्ट्स को रिकवर नहीं करते है तो वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा और आप उसे कभी वापस नहीं पा सकते है।

Instagram Se Delete Photo Video Recover Kaise Kare

स्टेप 1. सबसे Instagram App को ओपन करे

स्टेप 2. अब आप अपने profile icon पर क्लिक करे। 

स्टेप 3. अब आप ऊपर right side corner में 3 लाइन (menu) पर क्लिक करके setting पर क्लिक करे।

स्टेप 4. अब आप Account ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 5. अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Recently Deleted ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब आपको सभी deleted Instagram posts दिखाई देंगे। आप जो भी फोटो recover करना है उसपर क्लिक करे।

स्टेप 7. अब आपके सामने delete और Restore का ऑप्शन आएगा आप Restore ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 8. अब आपके सामने OTP verification पेज आएगा, आप मोबाइल या ईमेल से वेरीफाई करे। 

स्टेप 9. वेरिफाई प्रोसेस पूरा करने के बाद आप फिर से फोटो पर क्लिक करके Restore पर क्लिक करे।

बधाई हो! अब आपके Instagram से Delete Posts recover हो गया है।


निष्कर्ष - आज आपने सीखा Instagram se Delete photo video Recover kaise kare उम्मीद करता हु अब आप समझ गए होंगे Instagram से Delete Photo को कैसे Recover करे

आप कमेंट करके जरूर बताए यह जानकारी आपको कैसी लगी है। इसके अलावा अगर आपके पास इंटरनेट से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है! धन्यवाद...

इसे भी पढ़ें:-

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?