mobile number se aadhar card kaise nikale

 नमस्कार दोस्तो wphindiguide मे आपका स्वागत है। मेरा नाम अंतेश सिंह है और मै इस ब्लॉग का author हूं। आज इस आर्टिकल मे मैंने बताया है mobile number se aadhar card kaise nikale आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। किसी भी सरकारी योजना को लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड का इस्तेमाल प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जा रहा है जिसपर 12 अंकों का समूह होता है जिसे यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है।

लेकिन यदि आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है और आपके पास ना ही अपने आधार कार्ड का कोई फोटो कॉपी है और न ही आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर है तो आप आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से घर बैठे आसानी से aadhar card download कर सकते है।


mobile number se aadhar card download करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर के मदद से अपना आधार नंबर पता करना होगा। उसके बाद आप आधार कार्ड की साइट पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।


Mobile Number से Aadhar number कैसे पता करे


अगर आप मोबाइल नंबर से आधार नंबर पता करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए। यह वह मोबाइल नंबर है जब आपने आधार कार्ड बनाने के वक्त दिया था। इसलिए आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसे ऑन करके अपने पास रखे और आगे कि प्रोसेस को फॉलो करे।

mobile number se aadhar card kaise nikale

सबसे पहले आप ब्राउज़र मे आधार कार्ड की साइट uidai.gov.in को ओपन करे। और नीचे Retrieve Lost UID/EID ऑप्शन पर क्लिक करे।

mobile number se aadhar card kaise nikale

अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और Security कैप्टचा Code भरकर Send OTP पर क्लिक करे।


अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उसे Enter करे और Verify OTP पर क्लिक करे।


उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए 12 अंकों का आधार नंबर प्राप्त होगा।


Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे download करे

mobile number se aadhar card kaise nikale

अब फिर से यूआईडीएआई की होम पेज https://uidai.gov.in/ को ओपन करे। और Download Aadhar’ ऑप्शन पर क्लिक करे।

mobile number se aadhar card kaise nikale

उसके बाद I have’ सेक्शन से ‘Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करे। और 12 डिजिट का अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करे।


उसके बाद कैप्चा कोड डालकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।


उसके बाद आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को इंटर करे। और Verify And Download’ बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।


नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका


आधार कार्ड डाउनलोड करने का यह भी सही तरीका है आप अपना नाम और जन्म तिथि डालकर ऑनलाइन ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए भी आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है।


स्टेप 1. सबसे पहले ब्राउज़र मे आधार कार्ड की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid  को ओपन करे।


स्टेप 2. अब आप अपना पूरा नाम रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दालकर ” Send One time Password” बटन पर क्लिक करें।


स्टेप 3. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को इंटर करे और Verify OTP पर क्लिक करे।


स्टेप 4. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए आधार कार्ड Enrolment ID प्राप्त होता है।


स्टेप 5. एनरोलमेंट id मिलने के बाद दुबारा UIDAI कि  वेबसाइट पर जाएं और download Aadhar पर क्लिक करके “I have Enrolment ID option” को सेलेक्ट करें।


स्टेप 6. आधार एनरोलमेंट नंबर, नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालने के बाद “One Time Password” पर क्लिक करें।


स्टेप 7. उसके बाद आपको OTP मिलेगा आप उसे enter करे और ‘Download Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करे।


आधार कार्ड से संबंधित सवाल


प्रश्न.अगर मोबाइल नंबर आधार के साथ  रजिस्टर्ड  नहीं है तो क्या आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर: नहीं, अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते है। इसके लिए आप को आधार सेंटर जाना होगा और बायोमेट्रिक तरीके से फिंगर प्रिंट और रेटीना को स्कैन करके आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा।


प्रश्न. आधार कार्ड खो जाने पर क्या हम इसे दुबारा बनवा सकते है?

उत्तर: जी हा, अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है तो आप अपने आधार नंबर या आधार कार्ड मे रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप दुबारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।


प्रश्न. ई आधार डाउनलोड करने के लिए कितने तरीके हैं?

उत्तर. E- Aadhar डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI की  वेबसाइट  से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं या फिर एमआधार ऐप (mAadhaar app) को मोबाइल मे इंस्टॉल करके भी ई आधार डाउनलोड कर सकते है।


प्रश्न. आधार कार्ड अपडेट करने के बाद क्या दुबारा प्रिंट करना जरूरी है?

उत्तर: जी हा, आधार कार्ड को अपडेट करने के बाद इसे दुबारा प्रिंट करना जरूरी है। क्योंकि आपकी सभी डिटेल आधार कार्ड पर प्रिंट होती है।


निष्कर्ष - दोस्तो इस आर्टिकल मे मैंने aadhar card download करने का तरीका बताया है। मैं उम्मीद करता हूं mobile number se aadhar card download करने कि प्रोसेस आप समझ गए होंगे। अगर मेरी इस आर्टिकल "mobile number se aadhar card kaise nikale" से आपकी मदद हुई हो तो इसे शेयर जरुर करे।

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?