internet se free sms kaise bheje

internet se free sms kaise bheje नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे internet se free sms kaise kare अगर आप को पता नही है बिना नंबर के इंटरनेट से sms कैसे करते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।


आप इस तरीके का इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी कोने में फ्री मैसेज भेज सकते हैं। जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है। जो कस्टमर को Free sms send करने की सर्विस देती है।


लेकिन आज इंटरनेट के वजह से कई लोग सोशल साइट से आपस मे जुड़े हुए है। और वे लोग आपस मे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टारग्राम के जरिये sms भेजकर एक दूसरे से बातें करते है। लेकिन कई बार लोगो के मन मे ये सवाल आता है और वो जानना चाहते है internet se free sms kaise bheje


आज की डिजिटल दुनिया में कई ऐसे तरीके हैं जिनका उपयोग करके मैसेज सेंड किया जाए तो सामने वाले व्यक्ति को कभी पता ही नहीं चलेगा कि उसे किसने SMS भेजा है। लेकिन वही अगर आप नार्मल तरीके से किसी को sms सेंड करते हैं तो सामने वाले को आपकी मोबाइल नंबर पता चल जाती है। और वह समझ जाता है उसे किसने Message भेजा है। इसलिए अगर आप भी चाहते है कि आप किसी को SMS करें और उसे आपका नंबर दिखाई न दे तो इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।


internet se free sms kaise bheje 


इंटरनेट से फ्री sms भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में globfone.com वेबसाइट को ओपन करना है। free sms भेजने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। इस वेबसाइट के आलवा और भी कई सारे वेबसाइट उपलब्ध है जिनके जरिये आप बिना नंबर के किसी को भी sms भेज सकते है।


इन वेबसाइट में कुछ ऐसी वेबसाइट है जिनका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को अपना जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा जबकि कुछ वेबसाइट में आप बिना रजिस्ट्रेशन के SMS Send कर सकते हैं। 


1. Globfone.com se free sms kaise bheje 


इस वेबसाइट की सहायता से आप दुनिया की किसी भी country में मैसेज भेज सकते है, वो भी बिल्कुल फ्री। अगर globfone से फ्री sms कैसे भेजे इसके बारे में आप को जानना चाहते है तो हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें 

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में globfone.com ओपन करें और SMS free text online पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपनी country सलेक्ट करें। 
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके next बटन पर क्लिक करे। 
  • अब अगले पेज में आप जो भी लिखर भेजना चाहते है उसे टाइप करे। 
  • उसके बाद आप I’m not a robot को वेरिफाई कर Next पर क्लिक करे। 
  • अब आपका मैसेज भेज दिया जायेगा।


इस तरह से आप globfone.com का इस्तेमाल करके किसी को भी इंटरनेट से फ्री में sms भेज सकते है। 


2. Way2sms se free sms kaise bheje 


फ्री में ऑनलाइन मैसेज भेजने के लिए यह वेबसाइट सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद है। फ्री sms भेजने के लिए आप Way2sms एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है। जो कि एंड्राइड यूजर के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। Way2sms से आप एक दिन में अधिकतम तीन मैसेज फ्री में भेज सकते है। इससे ज्यादा मैसेज भेजने के लिए आपको इसका premium प्लान खरीदना होगा जिसमे आप अनलिमिटेड मैसेज send कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है इंटरनेट से फ्री sms भेजने के लिए Way2sms का इस्तेमाल कैसे करना है। 

  • सबसे पहले ब्राउज़र में way2sms.com को ओपन करे। 
  • अब आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट sign up करे। 
  • अकाउंट बनाने के बाद जिस नंबर पर आप sms भेजना चाहते है उसे enter करे। 
  • अब आप जो भी मैसेज भेजना चाहते है उसे टाइप करें। 
  • उसके बाद नीचे send के बटन पर क्लिक करे। 
  • अब आप का मैसेज सेंड हो चुका है। 


3. smsbomber.biz se free sms kaise bheje


एक साथ बहुत सारे फ्री sms भेजने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस वेबसाइट के इस्तेमाल से आप किसी को एक बार मे 100 मैसेज भेज सकते है। इस वेबसाइट की खास बात यह है कि इसमें आप को sms टाइप नही करना पड़ता है। इस वेबसाइट से आप auto generated sms को अपने अनुसार सेलेक्ट करके भेज सकते है। जैसे i am busy, call me back, happy birthday day to you, i miss you, good night, good morning

  • सबसे पहले ब्राउज़र में smsbomber.biz को ओपन करे।
  • वेबसाइट open होने के बाद आप जिसे sms भेजना चाहते है उसका मोबाइल नंबर enter करे। 
  • उसके बाद आप जो भी sms सेंड करना चाहते उसे टाइप करें या फिर auto generated sms से किसी भी sms को सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद नीचे start bombing पर क्लिक करे।


उसके बाद यह वेबसाइट लगातार 100 मैसेज भेजना शुरू कर देती है।


send free text messages online no registration


इंटरनेट से फ्री sms भेजने के लिए नीचे आप के लिए हमने कुछ पॉपुलर वेबसाइट की लिस्ट तैयार की है। इन वेबसाइट के जरिये send free text message online मैसेज भेज सकते है।

  • Ways2SMS.com
  • FullonSMS.com
  • Site2SMS.com
  • Fast2SMS.com
  • FreeSMS8.com


निष्कर्ष - send free text message online भेजने ले लिए आप हमारे बातये गए किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करके किसी को internet se free sms भेज सकते है। दोस्तो हम उम्मीद करते है हमारी यह जानकारी internet se free sms kaise bheje आप को पसंद आई होगी धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?