Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare 2022

Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare 2022 नमस्कार दोस्तो, आज हम आप को बताने जा रहे है अपनी फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते है। फेसबुक दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया platefrom है। जिसे दुनियाभर में करोड़ों लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यदि आप के पास एक से अधिक फेसबुक एकाउंट है और आप अपना पुराना अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताएंगे।



फेसबुक एकाउंट डिलीट करने के मुख्य दो तरीके होते है। पहला तरीका में आप अपना फेसबुक एकाउंट Temporarily deactivate कर सकते है। इसमें आपका फेसबुक पर अकाउंट चालू रहता है लेकिन वो publicly किसी को दिखेगा नहीं देता है। मतलब आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी फेसबुक पर सर्च नहीं कर पायेगा और ना ही कोई भी आपको मेसेज भेज सकेगा।

लेकिन बाद में आप जब चाहे अपना फेसबुक एकाउंट फिर से चालू (Restore) कर सकते है। इसके लिए जब आप अपना फेसबुक एकाउंट लॉग इन करोगे तब वापस आपका अकाउंट activate हो जाता है।

लेकिन दूसरा तरीका यदि आप अपना एकाउंट Permanently delete करते है तो आप का फेसबुक एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है। और आप दुबारा फिर अपना एकाउंट चालू नही कर सकते।

How to deactivate facebook account in Hindi

फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का यह पहला तरीका है जिससे आप अपना facebook account deactivate कर सकते है। यह बिल्कुल facebook account delete करने की तरह है लेकिन आप जब चाहें अपना facebook account फिर से चालू (active) कर सकते है। यह तरीका उन लोगों के लिए होता है जो कुछ समय के लिए अपना Facebook account delete करना चाहते हैं।

Facebook account temporarily delete kaise kare 

Step 1: सबसे पहले आप browser में अपना facebook account login करें।

Step 2: अब आप 3 लाइन (menu) पर क्लिक करके facebook Account setting पर क्लिक करे।

Step 3: जैसे ही आप setting button पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया page open होता है। जहाँ आपको personal information के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: अब एक नया पेज open होगा जिसमें सबसे नीचे manage account option पर क्लिक करें।

Step 5: अब आप Deactivate लिंक पर क्लिक करें।

Step 6: जैसे ही आप Deactivate लिंक पर क्लिक करेंगे यह आप से कन्फर्म करेगा “are you sure you want to deactivate your account” और नीचे कुछ Reason दिए जाते है।

Step 7: अब आप यहां से कोई भी एक Reason select करके Deactivate button पर क्लिक करें।

अब आप का फेसबुक एकाउंट temporarily disable हो चुका है।

Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare

अब हम आपको फेसबुक एकाउंट permanently delete करने का तरीका बताने वाले है। जिसे फॉलो करके आप अपना Facebook account हमेशा के लिए delete कर सकते है। याद रहे एक बार facebook account delete हो जाने के बाद दुबारा फिर से चालू (Restore) नही किया जा सकता है।

  1. सबसे पहले browser से अपना facebook account login करें।
  2. अब आप facebook menu पर क्लिक करके setting button पर क्लिक करें।
  3. setting बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में सबसे नीचे “delete your account and information” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब अगले पेज में कन्फर्म करने के लिए आप अपना पासवर्ड दर्ज (enter) करके submit पर क्लिक करे।
  5. अब आपका Facebook account Permanently delete हो चुका है।

निष्कर्ष - आज इस आर्टिकल में हमने फेसबुक अकाउंट temporarily और permanently डिलीट करने का तरीका बताया है। उम्मीद करते है यह पोस्ट "Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare 2022" आपको जरूर पसंद आई होगी।

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?