Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो, WpHindiGuide हिंदी ब्लॉग में आप का स्वागत है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare यदि आप को इस बारे में पता नही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। जैसा कि हम आप सब को पता ही होगा कि आजकल आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। यदि आप अपने आधार कार्ड से बैंक अकाउंट को नहीं जोड़ते है तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है इसलिए आज हम आप को बताएंगे घर बैठे आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करे। 


यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड बैंक से लिंक करना चाहते हैं तो आप के पास इंटरनेट बैंकिंग का होना बहुत जरुरी है। तभी आप अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर सकते है। हालांकि आज बहुत से बैंक जैसे कि HDFC, ICICI, Axis Bank, SBI, PNB इन सभी बैंकों में इन्टरनेट बैंकिंग की सविधा उपलब्ध रहती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग को लॉग इन करना होता है उसके बाद यहां आप को update aadhar number का आप्शन मिलता है जहा से आप अपने आधार को बैंक के साथ लिंक कर सकते हैं। लिंक करते वक्त ध्यान से 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और सबमिट कर दें। आधार लिंक होते ही आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। 

दोस्तों हम आपको बता देते है चाहे आप का बैंक एकाउंट कोई भी बैंक जैसे State bank of India(SBI), Punjab National Bank(PNB), Oriental Bank of Commerce(OBC), HDFC, ICICI,Canara, Axis Bank किसी में भी हो आप को अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। नही तो आप का बैंक एकाउंट deactivate कर दिया जाएगा। 

आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के 2 तरीके है जैसा कि पहले ही हमने आप को बता दिया कि आप ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग के मदद से अपना आधार कार्ड बैंक से लींक कर सकते है। और दूसरा अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप सीधे बैंक जाकर अपने एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप को बैंक में आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और पासबुक की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अभी कई कई बैंको में मैसेज के जरिए भी खाते को आधार कार्ड से लिंक कर रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर UID <SPACE> आधार नंबर <SPACE> खाता नंबर लिखकर 567676 पर भेज दे आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हो जायेगे।

Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare

दोस्तो आधार कार्ड बैंक से लिंक करने के बहुत से तरीके है। आज हम आप को उन सभी तरीको के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर सके। आप हमारे बताये गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है आप जो अच्छा लगे। तो चलिए आधार कार्ड बैंक से लिंक करने के पहले तरीके को जान लेते है।

1. Internet Banking के मदद से आधार कार्ड बैंक से लिंक करे

Aadhar Card को Bank Se Link करने के लिए आप Internet Banking का भी इस्तेमाल कर सकते है जो की बहुत ही आसान तरीका होता है। चाहे आप का बैंक एकाउंट किसी भी बैंक में हो जैसे State bank of India(SBI), Punjab National Bank(PNB), Oriental Bank of Commerce(OBC), HDFC, ICICI,Canara, Axis Bank किसी में भी हो आप internet banking के जरिये अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवा सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने user id और password के जरिये Net Banking Account में Log In करे।
  • Login करने के बाद आपको Left Side में My Account का Option दिखाई देगा। इसमें आपको Update Aadhaar With Bank Accounts(Cif) पर Click करना है।
  • Aadhaar Registration के लिए दुबारा अपना इंटरनेट बैंकिंग Password Enter करे।
  • अब जो Page Open होगा उसमें आपको अपना Aadhar Number Enter करना है। इसके बाद Submit पर Click कर दीजिए Submit पर Click करते ही Bank Account Se Aadhar Card Link हो जाएगा।
उसके बाद आपके Registered Number पर एक Confirmation Message आ जाएगा। और आप का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो जाएगा।

2. SMS के जरिये आधार कार्ड बैंक से लिंक करे

दोस्तों क्या आप को पता है आप sms के जरिये अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक कर सकते है। अगर आप Internet Banking का Use नहीं करते है तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है आप Sms के द्वारा भी अपना आधार को बैंक से लिंक कर सकते है। इसके लिए हमारी बताई गई Steps को Follow करे।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Message Box Open करे।
  • फिर Type करे Uid (Aadhaar Number) (Account Number) और इसे 567676 Number पर Send कर दे।
  • धयान रखे ये sms आप को बैंक में  Registered Mobile Number से ही भेजना है।
  • अब कुछ ही Second में आपके पास Message आएगा, अगर आपका Mobile Number Link नहीं है तो उसका भी Message आ जाएगा।
  • उसके बाद बैंक आप की दी गयी सभी detail को verify करेगा और इसके लिए आप को यहां 1 मिनट तक का समय लगता है।
  • फिर आपको एक Confirmation Message आएगा जिसमें लिखा होगा कि बैंक खाते को आधार से लिंक करने की Request Successfully पूरी हो गई है।

तो दोस्तों Sms से Aadhar Card Bank Se Link Karne Ka Tarika भी बहुत ही आसान है। जिसे कोई भी आसानी से कर सकता है।

3. Bank Branch में संपर्क करके आधार कार्ड बैंक से लिंक करे

दोस्तो यदि आप का आधार कार्ड बैंक से अभी तक लिंक नही है तो आप अपने नजदीकी Bank Branch से संपर्क करके अपना बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। इसके लिए आप को कुछ जरूरी document जैसे कि Self Attested Aadhar Card की Photocopy की जरूरत पड़ती है। और Bank Account Aadhaar Linkage Application Form को भरना है। तो चलिए इस प्रोसेस को भी स्टेप by स्टेप जान लेते है।

  • सबसे पहले अपने नजदीकी Bank Branch में जाए।
  • अब आपको Bank Account को Aadhar से Link करने के लिए Bank Account Aadhaar Linkage Application Form को भरना है।
  • इस application form में आप अपना नाम, पता, Bank Account Number और 12-digit Aadhaar Number सही से भरे।
  • अब इसके साथ अपना Self Attested Aadhar Card की Photocopy को Attach करके Form को बैंक में Submit कर दीजिए।
  • जब आप के Application को बैंक Accept कर लेगा। तब कुछ दिनों में आपके Aadhar Card Bank से Link हो जाता है।
ध्यान रखे जब आप का आधार बैंक से लिंक हो जाएगा तो आपके Registered Mobile Number पर एक Confirmation Message आ जाएगा।

4. ATM के द्वारा आधार कार्ड बैंक से लिंक करे

दोस्तो यदि आप का आधार कार्ड बैंक से अभी तक लिंक नही है तो आप अपने नजदीकी Bank ATM जाकर अपना बैंक एकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। तो चलिए इस प्रोसेस को स्टेप by स्टेप जान लेते है।

  • सबसे पहले अपने Bank Branch के Atm में जाए।
  • अब अपने Debit Card को एटीएम में Swipe करे और अपना Atm Pin Enter करे।
  • यहाँ आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिसमें से आपको Services ऑप्शन पर Click करना है।
  • उसके बाद Registrations Option Select करे और Aadhar Registration Option पर Click करे।
  • फिर Bank Account Select करके Aadhar Number Enter करे और Ok पर Click करे।
  • जब Process Successfully पूरा हो जाएगा तो आपके बैंक Registered Mobile Number पर एक Confirmation Message आता है।

इसके बाद आपके Bank Account से Aadhar Card Link हो जाएगा। इस तरह आप Atm के द्वारा आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर सकते है।

5. Mobile App से बैंक को आधार से लिंक करे

बहुत से बैंक अपने Mobile App के मदद से  आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने की अनुमति देती है। इस प्रोसेस में आप घर बैठे ही अपने बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कर सकते है।

  • सबसे पहले Google Play Store या App Store से बैंक के official App को Download करे।
  • फिर App को Open करके Username और Password Enter करके log in करे।
  • एप्प ओपन होने के बाद मेनू बटन पर क्लिक करके service ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • यहां आप को बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे आप को (Link Aadhaar/update Aadhar) को क्लिक करे।
  • उसके बाद आप अपना आधार कार्ड का नंबर enter करे।
  • उसके बाद Terms And Conditions के ऑप्शन को क्लिक करके Accept करे।
  • उसके बाद confirmation message को ok करे।
अब आप का बैंक एकाउंट आधार से लिंक हो चुका है।

aadhar card bank se link hai ya nahin

दोस्तो यदि आप ने जानना चाहते है कि आप का आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही तो इसके लिए हम आप को दो तरीके बताने वाले है। जिनको फॉलो करके आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते है कि आप का आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही।

1. ऑनलाइन वेबसाइट से चेक करने का तरीका -

Step 1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में आधार की Official Website ओपन करे।

Step 2. पेज ओपन होने के बाद Check Aadhaar & Bank Account Linking Status' पर क्लिक करें।

Step 3. फिर आप अपना आधार नंबर और Captcha Code डालने के बाद आपकी Screen पर Send Otp का Option दिखेगा उस पर Click करे।

Step 4. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। ओटीपी डालें और लॉग इन पर क्लिक करें।

Step 5. लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर आप देख सकेंगे कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है या नहीं 

2. Mobile से चेक करने का तरीका -

अगर आप आधार के वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से भी पता लगा सकते है कि आप का आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही

Step 1. अपने मोबाइल में *99*99*1# डायल करें।

Step 2. इसके बाद 1 Type करे और Aadhaar Linking का Option आएगा।

Step 3. अब यहाँ 12 Number का अपना Aadhaar Number लिखकर send ऑप्शन को क्लिक करे।

Step 4. फिर आधार नंबर Confirm करने का Option आएगा की आपका Aadhaar Number सही है या नहीं इसे Check करके 1 Type करके Send कर दे।

Step 5. अब आपको एक Notification मिल जाएगा की आपका Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi

Conclusion - दोस्तो उम्मीद करते है हमारी यह जानकारी Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare आप के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगी। अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्स एप्प पर जरूर शेयर करे धन्यवाद..

Comments

Popular posts from this blog

Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?

{Top 10 ऐप} स्पिन करके पैसे कैसे कमाए | Spin Karke Paise Kamane Wala App

Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?